इंदौर
बालक बागोरा मित्र मंडल ने मनाया जन्मदिन महोत्सव
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सवमंत्री श्री पुरूषोत्म बागोरा के नेतृत्व में बालक बागोरा मित्र मंडल के साथियों ने के राष्ट्रीय रग्बी खिलाडी, एव मध्यप्रदेश रग्बी टीम के युवा कप्तान श्री कुणाल जोशी का जन्मदिन एवं चारभुजा ज्वेलर्स के सीएमडी श्री कमलेश भंवरलाल जी जोशी (आमली) के 30 वीं वैवाहिक वर्षगाँठ महोत्सव पर सादगी से मनाया गया। इस मौके पुरूषोत्तम बागोरा, प्रसिद्व सुफी गायक कपिल पुरोहित युवा इंका नेता तुषार जोशी मौजूद थे।
● शुभकामनाएं संदेश : श्री शिवलाल पालीवाल
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने शुभकामनाएं संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से भानेजा जमाई श्री शंकरलाल जोशी साहब के आज्ञाकारी पुत्र श्री कुणाल जोशी एवं पालीवाल समाज के वरिष्ठ मृदुभाषी रबड़ी वाले श्री भंवरलाल जी व्यास के आज्ञाकारी पुत्र श्री शीतल व्यास आप दोनों समाज के गौरव संस्कृति और संस्कारों से ओतप्रोत चारभुजा नाथ के परम भक्त सहज और सरल हंस मुक्ता की पहचान सेवाभावी कृपालु दयालु समाजसेवी श्री चारभुजानाथ के अनियन भक्त युवाओं को धर्म मार्ग से जोड़ने वाले धर्म मार्ग में विशेष रूचि रखने वाले आप दोनों पालीवाल समाज के गौरव को जन्म दिवस के उपलक्ष में आपको जीवन की बगिया हरी रहे जीवन की खुशियां भरी रहे परिवार के वृद्ध जनों का वृद्ध हस्त आप दोनों पर अनंत कोटि तक बना रहे, इसी आशाओं एवं शुभकामनाओं के साथ आप दोनों धर्म प्रेमी सज्जनों को शिवलाल पालीवाल एवं परिवार की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406