इंदौर

अभिजीत सिंह राठौर एडवोकेट शासन द्वारा विशेष लोक अभियोजक मनोनीत

paliwalwani.com
अभिजीत सिंह राठौर एडवोकेट शासन द्वारा विशेष लोक अभियोजक मनोनीत
अभिजीत सिंह राठौर एडवोकेट शासन द्वारा विशेष लोक अभियोजक मनोनीत

पालीवाल वाणी के लिए जगदीश राठौर की रिपोर्ट               

इंदौर । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं अतिरिक्त लोक अभियोजक अभिजीत सिंह राठौर एडवोकेट इंदौर को मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग पत्र क्रमांक 1331,1128/21, राज्य शासन दंड प्रक्रिया संहिता,1973 (क्रमांक सन 1974) की धारा 24/ 8 द्वारा प्रदत्त शक्तियो को प्रयोग में लाते हुए माननीय विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम जिला न्यायालय इंदौर के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण 180 क्रमांक/2020 (अपराध क्रमांक 405/2019 चिन्हित एवं अत्यंत संवेदनशील) को विशेष प्रकरण मानकर शासन की ओर से पैरवी करने के लिए अभिजीतसिंह राठौर अतिरिक्त लोक अभियोजक को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार एवं रविंद्र राठौर पत्रकार इंदौर ने बताया कि मध्यप्रदेश में बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड मे मध्यप्रदेश शासन, विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा की गई इस नियुक्ति पर महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक जगदीश राठौर पहलवान (रतलाम), राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर शिवपुरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर इंदौर व आशाराम राठौर ललितपुर (उत्तर प्रदेश) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुलेश्वरसिंह राठौर (छत्तीसगढ़) सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने नवनियुक्त विशेष अपर लोक अभियोजक अभिजीतसिंह राठौर को बधाइयां प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि श्री अभिजीतसिंह राठौर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन इंदौर) श्री रतनसिंह राठौर के सुपुत्र हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News