इंदौर
पालीवाल वाणी शिक्षा दान महादान योजना 2017 के लिए श्री घनश्याम व्यास जी 5100 रूपए की राशि प्रदाय की
Anil bagoraइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी, परम श्रद्वेय आदरणीय भाई साहब श्री घनश्याम दुर्गाप्रसाद जी व्यास इंदौर (ग्राम. जावड़) वालों ने ब्रह्मलीन दादाजी श्री सालिग्रराम जी व्यास, दादीजी श्रीमती लक्ष्मीबाई व्यास, परम पिता परमेश्वर ब्रह्मलीन श्री दुर्गाप्रसाद जी व्यास की स्मृति में पालीवाल वाणी शिक्षा दान महादान योजना 2017 के लिए 5100 रूपए की राशि प्रदाय करने पर पालीवाल वाणी समूह एवं समस्त पालीवाल बंधुओं की ओर से कोटि...कोटि आभार एवं हम आपके आभारी है। आप भी इस योजना में जुड़कर समाज के मध्यवर्गीय प्रतिभाशाली बच्चों को कापी, किताब, स्टेशनरी साम्रगी देकर सहयोग कर सकते है। आपके द्वारा दिया गया महादान-शिक्षा के प्रति एक मिल का पत्थर साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा -संपादक
पालीवाल वाणी-खाता क्रमांक 880720110000437
बैंक ऑफ इंडिया शाखा-आर.एन.टी.मार्ग इंदौर (म.प्र.)
सूचना:- आपके द्वारा बैंक में चेक अथवा नगद राशि जमा करने के बाद मोबाईल नं.09977952406 पर जानकारी दिजिए।
नोट:- नगद राशि का भुगतान स्वीकार नहीं है। सीधे बैंक में राशि जमाकरा कर सहयोग प्रदान करें।
पालीवाल वाणी हर कदम ... आपके साथ...
www.paliwalwani.com
www.paliwal samaj 44.com