इंदौर
?श्री रूद्रेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी में आप सादर आमंत्रित
Anil bagoraइंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी श्री दक्ष दवे (शैलु) ने पालीवाल वाणी को बताया कि विगत 8 वर्षों से सतत् प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रूद्रेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन राही नगर, मरीमाता चैराहा इंदौर पर 15 अगस्त को रात्रि 8 बजे से शुरू होगा जो देर रात्रि तक जारी रहेगा। इस आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री रमेशचंद दवे, समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, महेशचंद जादौन, कल्लु चैधरी, अनिल पंचवाल इत्यादि मार्गदर्शक में सुरेश दवे, प्रमोद दवे, प्रदीप पुरोहित, कमलेश दवे, सर्वेश तिवारी, पंकज रघुवंशी, मदन बागोरा, जगीश बागोरा, सुधीर दवे, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, दिनेश जोशी, शेखर बागोरा, गिरिश पुरोहित, ओम व्यास, सुरेश दवे, दिलीप पालीवाल, डाॅ. महेन्द्र जी, नरेन्द्र जी (सरपंच), पंडित अंकित त्रिवेदी, जितु तिवारी, गौरव बागोरा, मयुर जोशी, भुपेन्द्र जोशी (सीताराम), विशाल पुरोहित, खुशाल पुरोहित, कार्यक्रम के संयोजक अभिजीत पांडे, रत्नेश मैंदौला, निक्की करोसिया, टोनी जाधव कुर्णाल शर्मा, शक्ति भोंसले, सागर तिवारी, अमित सुनेल, सौरभ वानखेडे़, मलय दिक्षित, कमलेश जाट, विक्की रघुवंशी, आनंद पाल, युवराज प्रजापति, दिपक पुरोहित, पुर्णत बागोरा, नितेश जोशी, आनंद मेहता, युवा शक्ति में भावेश पुरोहित, रोहित बागोरा, निक्की बागोरा, विक्की बागोरा, मयूर दवे, अभिषेक रघुवंशी, प्रशांत यादव, बिटु तिवारी, योगेश साहु, प्रिंस रघुवंशी, अर्जुन सोलंकी आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील सभी धर्मप्रमी जनता से की। एवं महाआरती एवं महाप्रसादी में आप सभी इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है।
श्री रूद्रेश्वर महादेव मंदिर-राही नगर इंदौर
स्मय:- रात्रि 8 बजे दिनांक 15 अगस्त 16
विनित:- दक्ष दवे एवं साथीगण
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal-Indore M.P. Email- paliwalwani2@gmail.com 09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406 पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...