देश-विदेश
कुत्ते के लिए महिला ने 5 करोड़ रुपये का डायमंड चेन नुमा कॉलर बनवाया : रह गए लोग दंग
Paliwalwaniलंदन : एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते (Woman Pet Dog) के लिए ऐसा काम किया, जिसे जानकर लोग दंग रह गए. दरअसल, कुत्ते के लिए महिला ने करोड़ों रुपये का हीरे का कॉलर बनवाया है. इतना ही नहीं अब उस कुत्ते और कॉलर की हिफाजत के लिए महिला ने बॉडीगार्ड भी रख लिया है.
तो आइए जानते हैं इस Dog Lover महिला के बारे में.. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के लंदन में रहने वाली 37 वर्षीय ज्वैलर नैथली नॉफ (Nathalie Knauf) ने अपने डॉगी के लिए 5 करोड़ रुपये का एक डायमंड चेन नुमा कॉलर बनवाया. एक डॉग शो में जब कुत्ते के गले में हीरे की महंगी चेन को लोगों ने देखा तो हैरान रह गए. ये चेन 15-कैरेट हीरे से बनी हुई थी. नैथली ने बताया कि कुत्ते और उसके गले में पड़ी हीरे की चेन की हिफाजत करने के लिए एक बॉडीगार्ड को नौकरी पर रखा है. बॉडीगार्ड हर वक्त डॉगी का ख्याल रखता है. बकौल नैथली वो अपने कुत्ते को कुछ ऐसा देना चाहती थीं जिसे हर कोई देखे, इसलिए उन्होंने हीरे की चेन बनवाई. उनका कुत्ता Pomeranian ब्रीड का है, जो अभी 4 साल का है. वो कहती हैं कि कुत्तों को भी हक है कि वो अपने मालिक की तरह ही खूबसूरत लगें. मैं हीरे की चेन के चोरी होने के बारे में चिंतित नहीं हूं, क्योंकि डॉगी के पास चौबीसों घंटे सुरक्षा है. बॉडीगार्ड की एक टीम है जो हरदम हमारे साथ होती है. नैथली ये भी कहती हैं कि वो अपने कुत्ते से इतना प्यार करती हैं कि उसके आगे चेन का कोई मोल नहीं है.