देश-विदेश

Kiss Device in china : चीन में दूर बैठे लोग भी एक-दूसरे को किस कर रहे हैं...काफी चर्चा

Paliwalwani
Kiss Device in china : चीन में दूर बैठे लोग भी एक-दूसरे को किस कर रहे हैं...काफी चर्चा
Kiss Device in china : चीन में दूर बैठे लोग भी एक-दूसरे को किस कर रहे हैं...काफी चर्चा

चीन की एक किस डिवाइस की काफी चर्चा हो रही है, जिसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. तो जानते हैं ये कैसे काम करती है. अक्सर चीन की नई डिवाइसों का जिक्र होता रहता है.

दरअसल, चीन में अलग-अलग तरह के आविष्कार होते रहते हैं और उनमें से कुछ अजीबोगरीब भी होते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही एक आविष्कार अब चर्चा में है, जिसे Kiss डिवाइस नाम दिया जा रहा है. जी हां, ये डिवाइस किस के लिए बनाई गई है और इस डिवाइस को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस के जरिए अलग-अलग स्थान होने पर दो लोग किस कर सकते हैं. दावा है कि इस डिवाइस में एक दूसरे को टच किए बिना भी किस किया जा सकता है. 

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे पॉसिबल हो सकता है और ये डिवाइस किस तरह से काम करता है, जिस वजह से कहा जा रहा है कि एक दूसरे को टच किए बिना किस किया जा सकता है. तो जानते हैं इस डिवाइस से जुड़ी कुछ खास बातें...

क्या है इस डिवाइस की कहानी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने इस किसिंग डिवाइस का आविष्कार किया है. इस डिवाइस के बारे में कहा जा रहा है कि इससे दूर बैठे व्यक्ति के साथ किस किया जा सकता है और इसका अनुभव रियल किस की तरह ही होती है. बता दें कि जियांग झोंगली नाम के एक शख्स को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से इंटीमेट होने में मुश्किल होती थी और दूरी की वजह से वो फोन पर ही बात करते थे. ऐसे में उस शख्स ने इस डिवाइस का आविष्कार किया, जिससे उसके पास होने का अनुभव किया जा सकता है. दावा है कि जब इसके जरिए किस जाता है तो बिल्कुल करीब होने क अनुभव होता है. 

कैसे काम करती है ये डिवाइस?

चीन में इस डिवाइस का आविष्कार हुआ है और यह सेंसर के आधार पर काम करता है. इसमें कुछ सेंसर लगे हुए हैं, जो एक दूसरे को रियलिटी जैसा अनुभव देते हैं. दरअसल, जियांग्सु प्रांत की एक यूनिवर्सिटी में इस पर काम किया गया और फेस के आकार की है. इस डिवाइस को ब्लूटूथ और ऐप से जोड़ा जाता है और दो लोग इसमें बने लिप्स पर किस करते हैं. फिर जिस हिसाब से कोई पार्टनर रिएक्ट करता है, उसी हिसाब से दूसरे पार्टनर को अनुभव करता है. यहां तक तापमान आदि भी वैसे ही फील होता है. 

सेंसर के रियल टाइम किस का अनुभव होता है. अब इससे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह रहे लोगों को पार्टनर से मिले बिना किस का अनुभव होगा. अब सोशल मीडिया पर इसका काफी चर्चा हो रही है और इस डिवाइस का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से इससे किस किया जाता है और किस तरह रियल एक्सपीरियंस मिलता है.

A technology company in China has come up with a rather odd way to send your long-distance lover a kiss.

If you fancy snogging your bae but you’re too far apart to touch lips, this phone attachment - which is equipped with warm and moveable silicon ‘lips’ - should be added to your basket immediately

The kissing device – called Remote Kiss - is marketed and sold to long-distance lovers through China’s online shopping website Taobao.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News