देश-विदेश

अमेरिका पर 29000 अरब डॉलर का कर्ज : ट्रेजरी सेक्रेटरी ने दी फिर से मंदी आने की चेतावनी...!

Paliwalwani
अमेरिका  पर 29000 अरब डॉलर का कर्ज : ट्रेजरी सेक्रेटरी ने दी फिर से मंदी आने की चेतावनी...!
अमेरिका पर 29000 अरब डॉलर का कर्ज : ट्रेजरी सेक्रेटरी ने दी फिर से मंदी आने की चेतावनी...!

वॉशिंगटन. दुनिया भर में सुपर पावर कहा जाने वाला अमेरिका (United states of America) मंदी की मार झेल सकता है. न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से एक ऐसी खबर आ रही है जो हर किसी को चिंता में डाल सकती है. इसके अनुसार अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट लुईस येलेन ने चेताया है कि अगर अमेरिका के कर्जों में कोई डिफॉल्ट होता है तो इससे एक और मंदी का दौर आ सकता है. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही इशारा किया था.  US debt default could trigger another recession, reports AFP News Agency quoting Yellen. येलेन ने अमेरिका के कर्ज को लेकर चेताया है. इससे पहले Squawk Box इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने ऐसा कहा था। उन्होंने कहा था वह मानती हैं अगर कांग्रेस अमेरिका के कर्ज पर सही से ध्यान नहीं देती है तो इससे एक और मंदी की मार अमेरिका पर पड़ सकती है.

सबसे बड़े कर्जदाता हैं, वे वास्तव में हमारे दोस्त नहीं हैं : अमेरिका पर कुल 29 हजार अरब डॉलर का कर्ज चढ़ा हुआ है. अमेरिकी सांसद एलेक्स मूनी ने कहा, ‘‘हमारा कर्ज बढ़कर 29000 अरब डॉलर तक पहुंचने जा रहा है. इसका मतलब है कि हर व्यक्ति पर कर्ज का भार और अधिक बढ़ रहा है. कर्ज के बारे में सूचनाएं बहुत भ्रामक हैं कि यह जा कहां रहा है. जो दो देश- चीन और जापान हमारे सबसे बड़े कर्जदाता हैं, वे वास्तव में हमारे दोस्त नहीं हैं. चीन, जापान, ब्राजील, भारत... सबका कर्जदार है अमेरिका! अमेरिका पर कर्ज के मामले में चीन और जापान का कर्ज सबसे ऊंचा है. भारत का भी उस पर 216 अरब डॉलर का कर्ज है. सांसद मूनी के अनुसार चीन का अमेरिका पर 1000 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज बकाया है वहीं जापान का भी 1000 अरब डॉलर से अधिक अमेरिका पर बकाया है. इतना ही नहीं ब्राजील का भी 258 अरब डॉलर अमेरिका को चुकाना है.

ये खबर भी पढ़े : रिलायंस जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, जियो नेटवर्क की सेवा बहाल

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस  30 ssept

 

यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News