देश-विदेश

बड़ी खबर : रूस से जंग के बीच यूक्रेन छोड़कर भागे राष्ट्रपति जेलेंस्की, इस देश में है शरण लेने की खबर!

Paliwalwani
बड़ी खबर : रूस से जंग के बीच यूक्रेन छोड़कर भागे राष्ट्रपति जेलेंस्की, इस देश में है शरण लेने की खबर!
बड़ी खबर : रूस से जंग के बीच यूक्रेन छोड़कर भागे राष्ट्रपति जेलेंस्की, इस देश में है शरण लेने की खबर!

रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं। रूसी मीडिया ने दावा किया है जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं। हाल ही में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि जेलेंस्की युद्ध के बीच देश छोड़कर कहीं चले गए हैं। इन्हीं खबरों के बीच रूसी मीडिया ने अब उनके पोलैंड में होने की जानकारी दी है।

इससे पहले एक हैरान करने वाला दावा किया चुका है। जिसमें बताया गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को पिछले एक हफ्ते में तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है। यह सनसनीखेज दावा ब्रिटेन के अखबार The Times ने किया है। इसमें एक बड़ी बात और कही गई है। लिखा है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गई है, क्योंकि रूसी एजेंसी के कुछ लोग यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं।

उधर UNHRC में गुरुवार को यूक्रेन संकट पर वोटिंग हुई। रूस के खिलाफ प्रताव पर होनी वाली इस वोटिंग में भारत ने फिर हिस्सा नहीं लिया है। मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच को लेकर यह वोटिंग हुई है।

बाइडेन की जेलेंस्की से फोन पर बात की

यूक्रेन के Zaporizhzhya पावर प्लांट पर बमबारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जेलेंस्की से फोन पर बात की है। बता दें कि जहां हमला हुआ है वहां से न्यूक्लियर्स रिएक्टर्स काफी पास हैं। इसके साथ दोनों के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है।

बातचीत के बाद बाइडेन ने रूस से बमबारी बंद करने की गुजारिश की है। ताकि फायर ब्रिगेड अंदर जाकर धुएं का पता लगाकर एक्शन ले सके। खबरों के मुताबिक अमेरिका ने रूस से कहा है कि अगर वो यूक्रेन से अपनी सेनाएं हटा ले तो उसपर लगा प्रतिबंध हटा लिया जायेगा। लेकिन रूस पर अमेरिका की इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा है। एक्सपर्ट का मानना है कि पुतिन अपना लक्ष्य पूरा किए बिना पीछे नहीं हटेंगे।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News