गुजरात

पहले साली को लेकर भागा जीजा, फिर पत्नी के साथ मिल कर साली को दी खौफनाक मौत....

Paliwalwani
पहले साली को लेकर भागा जीजा, फिर पत्नी के साथ मिल कर साली को दी खौफनाक मौत....
पहले साली को लेकर भागा जीजा, फिर पत्नी के साथ मिल कर साली को दी खौफनाक मौत....

गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामाला सामने आया है यहां एक शख्स ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी साली को बेरहमी से मार डाला क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति-पत्नी को पकड़ लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी हितेंद्र पटेल ने अपनी पत्नी पुनीता के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया दोनों ने पहले पीड़िता कोमल को बेहोश कर दिया फिर उसके मुंह पर मच्छरों को मारने वाली दवा छिड़क दी इसके बाद रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधकर नर्मदा नहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

बता दें कि पुलिस की टीम बीते करीब 9 महीने से इस केस की जांच कर रही है जनवरी, 2021 में कोमल की डेडबॉडी काफी बुरी हालत में नर्मदा नहर के किनारे पाई गई थी जांच के बाद कोमल की पहचान हो पाई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2019 में वो अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी साली के साथ भाग गया था 6 महीने बाद लौटकर उसने अपनी पत्नी को फिर से मना लिया इस दौरान पत्नी और साली दोनों के साथ उसके संबंध रहे उसने अपनी पत्नी से वादा किया कि वो दो घर ले लेगा जिसमें वो दोनों अलग-अलग रह सकती हैं।लेकिन ज्यादा दिन तक कोमल और आरोपी की नहीं बनी फिर आरोपी ने कोमल को जान से मारने का प्लान बनाया इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपनी पत्नी की मदद भी ली और कोमल को जिंदा ही नर्मदा नहीं में फेंक दिया।

 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News