गुजरात

पालीवाल धाम निर्माण कार्य में पालीवाल समाज भावनगर के भामाशाह ने किया सहयोग

जगदीश पालीवाल
पालीवाल धाम निर्माण कार्य में पालीवाल समाज भावनगर के भामाशाह ने किया सहयोग
पालीवाल धाम निर्माण कार्य में पालीवाल समाज भावनगर के भामाशाह ने किया सहयोग

भावनगर. पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल (कोटा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल धाम में निर्माण कार्यों हेतु सहयोग के क्रम में पालीवाल समाज के भामाशाह ने दिल खोलकर सहयोग की भावना से प्रेरित होकर आर्थिक रूप से मदद करने में आगे आए. भावनगर गुजरात समाज द्वारा निम्न अनुसार सहयोग राशि के चेक प्रदान किए गए हैं, जो सराहनीय हैं. 

● श्रीमती प्रभाबेन पुत्री स्व कुबेरभाई पंड्या धर्मपत्नी श्री जेरामभाई भगवानभाई जानी (महामंत्री-पालीवाल ब्राह्मण समाज भावनगर-गुजरात) द्वारा पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान की विशिष्ट सदस्यता लेते हुए 51000/का चेक प्रदान किया गया.

● श्री लाभशंकरभाई लाधवा (उपाध्यक्ष-पालीवाल ब्राह्मण समाज भावनगर-गुजरात) गांव पोस्ट करमदीया, जिला भावनगर - 11111/

● श्री हर्षदभाई पनोत (संस्थापक सदस्य -पालीवाल युवक मंडल भावनगर-गुजरात) कीरण ट्रेक्टर्स - द्वारा 11111/

● स्व. कुबेरभाई विश्वंभरभाई पंडया हस्ते गं.स्व. मानकुंवरबेन कुबेरभाई पंड्या भावनगर 11111/-(श्री प्रविणभाई पंडया, उपाध्यक्ष पालीवाल ब्राह्मण समाज भावनगर-गुजरात के पिताजी की पूण्य स्मृति में)

● श्री विजयभाई पंड्या (Police Sub Inspector) गांव पोस्ट टीमाणा जिला भावनगर 11111/

पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से आपका एवं आपके परिवार का हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया. समाज के सभी वरिष्ठजनों का भी हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन जो अपना अमूल्य समय निकाल कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं.

पालीवाल धाम में निर्माण कार्य में पालीवाल समाज भावनगर के भामाशाह ने किया सहयोग

पालीवाल धाम में निर्माण कार्य में पालीवाल समाज भावनगर के भामाशाह ने किया सहयोग

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क- जगदीश पालीवाल...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News