दिल्ली
भारत के 23 राज्यों में आंशिक और 8 में कंप्लीट लॉकडाउन जैसी पाबंदी जारी...!
paliwalwani.comनई दिल्ली. लोग अभी से इतने लापरवाह हो गए है कि सरकार कितना भी बोले लेकिन जनता को कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा हैं. क्या आपको पता है कोरोना की तीसरी लहर की आहट हो चुकी है...? क्या आपको पता है कुछ राज्यों में लॉकडाउन वापसी कर रहा है... 31 जुलाई 2021 को देश में कोरोना के 41,786 नए मामले दर्ज किए गए. कोरोना संक्रमण के चलते 542 मरीजों की जान गई, जबकि 39,304 लोगों ने संक्रमण को मात दी अब एक्टिव मामलों की संख्या 4,04,804 हो गई है, देश में कोरोना के कुल 3.16 करोड़ मामले हो गए हैं, अब तक कुल 3.08 करोड़ लोग रिकवर हुए हैं, अब तक कुल 4.24 लाख लोगों की जान जा चुकी है. क्या आपको पता है कोरोना की तीसरी लहर की आहट हो चुकी है...? क्या आपको पता है कुछ राज्यों में लॉकडाउन वापसी कर रहा है...? 3 अगस्त 2021 को देश में कोरोना के 42,530 केस आए, इससे पहले 2 अगस्त 2021 को 30,029 मामले दर्ज हुए थे, बीते 24 घंटे में 36,552 संक्रमित ठीक हुए हैं, इस दौरान 561 की मौत भी हो गई.
ये खबर भी पढ़े : खुश खबरी : अगली तिमाही में बच्चों के लिए बाजार में आएगा कोवोवैक्स का टीका : सीईओ अदार पूनावाला ने की गृह मंत्री से मुलाकात