दिल्ली

100 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Paliwalwani
100 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
100 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. इस कार्रवाई में अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारी सुबह 6.30 बजे ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पहुंच गए थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी की ये कार्रवाई राजनीतिक पार्टी के नाम पर चंदा उगाही से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े की है. इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. विभाग ने उत्तर प्रदेश के करीब दो दर्जन लोकेशन पर छापेमारी की कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक टैक्स चोरी के जरिए करोड़ों रूपये के फर्जीवाड़े का मामला है.

आयकर विभाग जिन राज्यों में कार्रवाई को अंजाम दे रहा है, उनमें मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं. इनकम टैक्स की ये कार्रवाई छोटी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी है, जिन्होंने लोगों से चंदा लिया और बाद में कैश लौटाया. विभाग की ये कार्रवाई चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है. इसके साथ आयकर विभाग के निशाने पर वे कॉरपोरेट्स भी हैं, जिन्होंने एंट्री ऑपरेटर्स के जरिए राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 53 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. यहां मिड डे मील कारोबारियों के यहां भी आयकर विभाग ने छापा मारा है. वहीं दिल्ली और दिल्ली के बाहर कार्रवाई के लिए अर्ध सैनिक बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News