दिल्ली

CBSE : 10वीं, 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, ये गाइडलाइन जान लें : देश में कुल 7412 परीक्षा केंद्र होंगे

Paliwalwani
CBSE : 10वीं, 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, ये गाइडलाइन जान लें : देश में कुल 7412 परीक्षा केंद्र होंगे
CBSE : 10वीं, 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, ये गाइडलाइन जान लें : देश में कुल 7412 परीक्षा केंद्र होंगे

Central Board of Secondary Education (CBSE) will conduct the term-2 board exams for Class 10 and 12 in offline mode from April 26, 2022

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहीं हैं. पहले दिन 10 वीं और 12 वीं के लिए परीक्षा की शुरुआत केवल वोकेशनल सब्जेक्ट से होगी. इन परीक्षाओं के लिए पूरे देश में कुल 7412 परीक्षा केंद्र होंगे, वहीं विदेशों में 133 केंद्र होंगे. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं को मिलाकर लगभग 34 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. दसवीं की परीक्षा जहां 24 मई तक चलेंगी वहीं 12वीं की 15 जून 2022 तक. 

कक्षा 10 के छात्र परीक्षा के पहले दिन पेंटिंग और कुछ भाषा के प्रश्नपत्रों के लिए उपस्थित होंगे. पहला बड़ा पेपर 27 अप्रैल 2022 को अंग्रेजी भाषा और साहित्य है। वहीं कक्षा 12 के छात्र पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप एंड ब्यूटी एंड वेलनेस पेपर देंगे। कक्षा 12 के छात्रों के लिए पहला बड़ा पेपर 2 मई 2022 को हिंदी का होगा. 

परीक्षा के दिन के लिए निर्देश

  • उत्तर लिखने से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पर उल्लिखित विषय-विशिष्ट और सामान्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

  • उत्तर पुस्तिकाओं और अतिरिक्त शीटों पर दिए गए स्थान पर रोल नंबर और अन्य विवरण स्पष्ट लिखावट में लिखें.

  • अतिरिक्त शीटों को उचित क्रम में व्यवस्थित करें और निरीक्षक को जमा करने से पहले उन्हें उत्तर पुस्तिका के साथ बांध दें.

  • अंतिम समय में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंच जाएं.

  • COVID-19 दिशानिर्देशों और परीक्षा केंद्र दिशानिर्देशों का पालन करें.

  • फेस मास्क पहनें, अपना हैंड सैनिटाइजर साथ रखें.

  • परीक्षा स्थल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु न लाएं.

  • सभी परीक्षा के दिनों में अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी साथ रखें.

  • टर्म 2 का सिलेबस, सैंपल पेपर और क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करने के लिए छात्र nic.in पर जा सकते हैं.

प्रतीकात्मक चित्र फाईल फोटो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News