दिल्ली

श्री राजू पालीवाल जिला व्यापार के प्रमुख बने

sanjay paliwal
श्री राजू पालीवाल जिला व्यापार के प्रमुख बने
श्री राजू पालीवाल जिला व्यापार के प्रमुख बने

उत्तर प्रदेश। बरेली जिले में शिव सेना पाटी की आवश्यक बैठक संपन्न हूई। बैठक में कार्यकरताओ के पदों का विस्तार किया गया। जिसमें श्री राजू पालीवाल को बरेली का व्यापार सेना का जिला प्रमुख बनाया गया है। अभी श्री राजू पालीवाल खानल गांव के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष है। श्री राजू पालीवाल को इसके पहले महानगर प्रमुख के पद पर रहकर समाजसेवा का दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करने के बाद शिव सेना ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके दायित्वों को ओर बढ़ते हुए जिला प्रमुख व्यापार सेना के पद पर जिम्मेदारी सौंपी। व्यापार सेना को जो संगठन है यह संगठन शिव सेना के प्रमुख अधीन होकर ही काम करता है। श्री राजू पालीवाल जिला व्यापार के प्रमुख बनने पर पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल समाज कर्णावती चैराई, पालीवाल समाज गुजरात, विप्रो फाउंडेशन उदयपुर, चैराई से पालीवाल वाणी संवाददाता श्री संजय पालीवाल, मुकेश पालीवाल, रामदीन पालीवाल, भगवान लाल पालीवाल, पालीवाल संस्था, पालीवाल गौरव, संस्था दवे परिवार, संस्था युवा की ओर से हार्दिक बधाई दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News