दिल्ली
स्वदेशी जागरण मंच का उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय विचार वर्ग चंडीगढ में प्रारम्भ
paliwalwaniचंडीगढ। स्वदेशी जागरण मंच का उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय विचार वर्ग आज दिनांक 9 जून को साहिबजादा अजीत सिंह नगर ,मोहली,चंडीगढ में प्रारम्भ हुआ। उद्घाघटन सत्र की अध्यक्षता मा.सुंदरलाल अग्रवाल (चेयरमैन रतन ग्रुप आँफ इंसट्यूशन) ने की। मुख्य वक्ता मा. भगवती प्रकाश शर्मा (राष्ट्रीय सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच व क्षेत्रीय संचालक आर.एस.एस. राजस्थान) ने FDI,GATT,GM food, तकनीकी राष्ट्र वाद आदि पर विचार दिये। मा.काश्मीरीलाल राष्ट्रीय संगठन स्व.जा.मं.,मा. सतीश कुमार अखिल भारतीय विचार प्रमुख,मा.कृष्णकुमार उत्तर क्षेत्र संयोजक,मा. राजकुमार चतुर्वेदी विचार प्रमुख राजस्थान व म.प्र. व डा. धर्मेन्द्र दुबे विचार वर्ग संयोजक आदि व समस्त उत्तर भारत स्वदेशी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...