अपराध

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत : पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा बाद गला दबा दिया : बेटे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

paliwalwani.com
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत : पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा बाद गला दबा दिया : बेटे ने किया चौंकाने वाला खुलासा
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत : पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा बाद गला दबा दिया : बेटे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर. महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर उसके बेटे ने इस चौंकाने वाला खुलासा कर किया. गांधीनगर टी आई संतोष यादव ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी बांगड़दा क्षेत्र में रहने वाली सोनू उर्फ यशोदा पति विनोद पाटीदार की लाश आज घर में मिली है. अभी स्पष्ट नहीं है कि मौत कैसे हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है. यशोदा की बुआ के लडक़े का कहना है कि यशोदा को शादी के बाद से ही विनोद पाटीदार लगातार प्रताड़ित करता था. उसका एक तीन वर्षीय बेटा प्रद्युम्न और बेटी मानसी है. प्रद्युम्न का कहना है कि रात को अच्छा खाना नहीं बनने पर पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से मारा-पीटा था. इसके बाद गला दबा दिया था. महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत. पति विनोद लोहा मंडी में काम करता है. दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन भी चल रही थी. अनबन के बारे में पहले भी यशोदा ने मायके वालों को बताया था कि पति धमकाता है कि अब तेरी लाश ही यहां से निकलेगी. पुलिस प्रद्युम्न पाटीदार के बयानों को भी आधार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक मौत को लेकर कहा नहीं जा सकता. यशोदा के मायके वालों के बयान भी अहम होंगे. यशोदा की बुआ के लडक़े का कहना है कि उसकी मौत गला दबाकर होने की बात प्रद्युम्न ने वीडियो में भी कही है. उसने यह भी कहा कि मारपीट के बाद मैंने मम्मी को पानी भी पिलाया, लेकिन उन्होंने थोड़ा ही पानी पिया. नवविवाहिता की मौत का मामला होने के चलते नायब तहसीलदार भी मौके पर बयान लेने पहुंचें. फोटो फाईल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News