अपराध

प्रेमी की दगाबाजी से दुखी : शादी की हां कहकर मुकर गए, आए ही नहीं तो फांसी लगाई

Paliwalwani
प्रेमी की दगाबाजी से दुखी : शादी की हां कहकर मुकर गए, आए ही नहीं तो फांसी लगाई
प्रेमी की दगाबाजी से दुखी : शादी की हां कहकर मुकर गए, आए ही नहीं तो फांसी लगाई

वडोदरा : अहमदाबाद के चर्चित आयशा सुसाइड केस की तरह अब वडोदरा में भी नफीसा नाम की एक युवती के सुसाइड का मामला सामने आया है। प्रेमी की दगाबाजी से दुखी नफीसा ने 20 जून 2022 को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। लेकिन, ऩफीसा के मोबाइल से अब उसका आखिरी वीडियो सामने आया है। दरअसल, नफीसा ने आयशा की ही तरह अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर सुसाइड की कोशिश की थी। लेकिन, आसपास भीड़ होने के चलते वह ऐसा नहीं कर सकी और वापस वडोदरा आकर घर में फांसी लगा ली।इस दौरान उसने आपने आखिरी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।

कई दिनों से बातचीत की कोशिश कर रही थी

वडोदरा के जेपी रोड पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार 25 साल की नफीसा खोखर नूरजहां पार्क इलाके में परिवार के साथ रहती थीं। नफीसा के अहमदाबाद के शेख रमीज अहमद नाम के युवक से प्रेम-संबंध थे। रमीज ने नफीसा से शादी का वादा किया था। यह बात नफीसा और रमीज के परिवार वालों को भी पता थी। लेकिन, अचानक ही रमीज ने नफीसा से बातचीत बंद कर दी। नफीसा पिछले कई दिनों से रमीज से बातचीत करने की कोशिश कर रही थी।

नफीसा का वीडियो रमीज के खिलाफ पुख्ता सबूत

नफीसा के परिवार ने रमीज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, अब नफीसा का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को रमीज के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गया है। नफीसा के परिवार वालों के अनुसार, नफीसा ने रमीज को उसके घर पर देखा था। रमीज की इस बेवफाई से वह बुरी तरह टूट गई थीं। 

बता दें कि बीते साल मार्च में अहमदाबाद की आयशा ने दहेज लोभी पति आरिफ के अत्याचार से तंग आकर साबरमती नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया था। आयशा ने भी इसी तरह साबरमती नदी के ब्रिज पर अपना आखिरी वीडियो रिकॉर्ड किया था। कोर्ट ने भी इस वीडियो को पुख्ता सबूत मानते हुए आरिफ को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News