अपराध

नादान बच्ची के साथ रेप : आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज

paliwalwani.com
नादान बच्ची के साथ रेप : आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज
नादान बच्ची के साथ रेप : आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज

ग्वालियर.  9 साल की एक बच्ची अपनों से ही दुष्कर्म का शिकार हो गई. आरोपी पिता के साथ काम करने वाला युवक है. माता-पिता की गैर मौजूदगी में आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची के पिता शहर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उसके चार बच्चे है, इनमे सबसे बड़ी बेटी 9 साल की है. पिता के साथ उसी फैक्ट्री में आरोपी भी काम करता है. एक ही फैक्ट्री में कर्मचारी होने के कारण आरोपी का बच्ची के घर आना जाना था. बच्ची उसे अंकल-अंकल कहकर बुलाती थी. घटना के वक्त माता-पिता अपने रिश्तेदार के घर गए थे. 9 साल की बच्ची घर पर अकेले अपनी मस्ती में काम कर रही थी तभी आरोपी दोपहर के वक्त बच्ची के घर पहुंचा. उसने तीनों छोटे बच्चों को बच्चों को रुपये देकर टॉफी लेने बाज़ार भेज दिया. जबकि सबसे बेटी 9 साल की बच्ची को बाथरूम में ले जाकर गलत काम किया. बच्ची ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. बच्ची के साथ गलत काम करके आरोपी ने 50 रुपये थमाए और इस घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए धमकाया. तीनों बच्चों के वापस आने से पहले आरोपी घर से भाग निकला. रात को बच्ची के मां-बाप घर लौटे, तो बड़ी बेटी सहमी सी नज़र आई. मां ने बच्ची को अलग कमरे में ले जाकर पूछा तो उसने पूरी बात बताई. मां ने बच्ची को साथ ले जाकर बहोड़ापुर थाना में शिकायत की. बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को तलाशने पहुंची तो वो अपने ठिकाने से फरार हो गया.

ये भी खबर पढ़े : भांजे पर फिदा हुई मामी सोशल मीडिया पर किया शादी का वीडिया वायरल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News