अपराध

कमरें में मिली खून से सनी लाश

paliwalwani
कमरें में मिली खून से सनी लाश
कमरें में मिली खून से सनी लाश

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में जमीन विवाद में गला काटकर छोटे भाई की हत्या कर दी गई. ये निर्मम हत्या सोमवार (15 जुलाई) को जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई, जहां बड़े भाई ने सहयोगियों की मदद से अपने छोटे भाई को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया.

घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद टिकौली पंचायत के लोगों का कहना है कि समाज में आज भी वैसे लोग रह रहे है। जो चंद जमीन के टुकड़े के लिए किसी की हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उक्त घटना टिकौली पंचायत के जहांगीरपुर गांव की है. मृतक की पहचान सब्दुल नादाफ के पुत्र ताहिर नदाफ (20 साल) के रूप में की गई है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है.

पुलिस ने आरोपित भाई अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मृतक की मां शहनाज खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें अब्दुल के आलावा उसके चाचा नजीर, दादा इतवारी नदाफ, गुलशन खातून, तारा खातून और आफताब को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

चर्चा है कि रविवार की रात को ताड़ी छेबने वाले तेज हथियार से गर्दन काटकर सब्दुल की हत्या कर की गई है. घटना का कारण पैतृक भूमि विवाद बताया गया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन मृतक की मां ने दिया है, जिसमें मृतक के भाई और कई अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. मामले में आरोपित सबी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News