अपराध

कलयुगी मां का काला कारनामा : लिफ्ट में बच्चे को दिया जन्म, मिनटों में कूड़ेदान में फेंका

Pushplata
कलयुगी मां का काला कारनामा : लिफ्ट में बच्चे को दिया जन्म, मिनटों में कूड़ेदान में फेंका
कलयुगी मां का काला कारनामा : लिफ्ट में बच्चे को दिया जन्म, मिनटों में कूड़ेदान में फेंका

चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद कुछ ही मिनटों में कूड़ेदान में फेंक दिया। महिला का वीडियो देखकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। बता दें कि महिला ने बच्चे को लिफ्ट में जन्म दिया था और कुछ ही देर में सब कुछ साफ कर बच्चे को कूड़ेदान में फेंक कर चली गई।

बताया जा रहा है कि घटना 21 अगस्त को हुई है। स्थानीय समाचार आउटलेट, द कवर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला को चोंगकिंग में एक आवासीय समुदाय की लिफ्ट में सामान के साथ देखा जा सकता है। कुछ ही देर बाद महिला को, पतलून के नीचे से एक बच्चे को निकालते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद महिला ने बच्चे, कपड़ों और फर्श पर लगे खून को टिशु पेपर से पोंछ दिया।

इसके बाद महिला लिफ्ट से बाहर आई और बच्चे को पास के ही कूड़ेदान में फेंक दिया। हालांकि एक बुजुर्ग महिला की नजर इस महिला पर पड़ी और इसके व्यवहार में शक हुआ। लेकिन महिला ने कूड़ेदान में जाकर देखा नहीं लेकिन कुछ देर बाद वहां के निवासियों को कूड़ेदान में एक बच्चे के होने की जानकारी मिली, जिसे उन्होंने अस्पताल में पहुंचाया।

एक शख्स ने जानकारी दी “महिला एक टूर ग्रुप का हिस्सा थी जो चोंगकिंग की यात्रा पर थी। वह और टूर गाइड के साथ बच्चे को लेने के लिए अस्पताल आई थी।” मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, महिला के आने की जानकारी सामने आने पर पुलिस के अधिकारी भी महिला का बयान लेने पहुंचे थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने बच्चे को कूड़ेदान में क्यों फेंका।

वहीं अभी यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस मामले में महिला को किसी तरह को किसी तरह की सजा दी जाएगी या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर पर लोग इस महिला के वीडियो पर खूब आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। महिला को कुछ लोग ‘कलयुगी मां’ कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि बच्चे के लिए कुछ लोग पूरी जिन्दगी तरसते हैं और एक ये है जो लिफ्ट में जन्म देकर कुछ ही मिनटों में कूड़ेदान में फेंककर चली गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News