चित्तौड़गढ़

विद्या की हत्या -लव मैरिज शादी का अंत...हत्या से हुआ

Paliwalwani News... ✍
विद्या की हत्या -लव मैरिज शादी का अंत...हत्या से हुआ
विद्या की हत्या -लव मैरिज शादी का अंत...हत्या से हुआ

चित्तौडग़ढ़। आकोला क्षेत्र के चोरवड़ी गांव में 11 वर्ष पूर्व घरवालों से बगा़वत कर लव मैरिज करने वाली एक महिला को अपने पति को काम पर जाने का उलाहना देना इतना भारी पड़ गया कि पति ने सरिए से वार करने के बाद उसका गला घोंट कर उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। घटना का खुलासा दो दिन बाद तब हुआ। जब युवक के पिता को शंका होने पर वे उसके घर पहुंचे और उसने उन्हें वहां से भगा दिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में मकान को खोल कर देखने पर दो दिन पुराना शव मिला।

कपासन पुलिस उप अधीक्षक दिनेशसिंह रोहडिय़ा ने पालीवाल वाणी को बताया कि आकोला थाना क्षेत्र के चोरवड़ी निवासी नरेश मेनारिया गांव से बाहर पत्नी विद्या के साथ पिता से अलग रहता है। 11 वर्ष पूर्व विद्या ने नरेश मेनारिया के साथ अपने पीहर पक्ष की मर्जी के बगैर प्रेम विवाह किया था और तब से ही वे पीहर नहीं जाती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच कहासुनी और आपसी लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। बताया जाता है कि विद्या अपने पति नरेश मेनारिया को काम पर जाने का उलाहना देती रहती थी। जिसको लेकर कई बार मारपीट भी होती रहती थी। सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ और नरेश मेनारिया ने अपनी पत्नी पर सरिये से प्राणधातक वार किया और उसके बाद मफलर से गला दबाकर दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को घर में ही एक कमरे में बिठा दिया था। बिठा ऐसा था कि कोई देखे तो लगें कि विद्या बैठी है।

● विद्या दिखाई नहीं दी तो शंका हुई

सूत्रों के मुताबिक दो दिन तक विद्या किसी को दिखाई नहीं दी और इस बात की खबर नरेश मेनारिया के पिता को लगी जो चौरवड़ी में ही निवास करते हैं। वे कुछ लोगों को लेकर घर पहुंचे तो नरेश मेनारिया ने पत्थर फेंक कर उन्हें भगा दिया। बाद में नरेश के पिता चुन्नीलाल मेनारिया ने पुलिस की शरण ली और पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने घर में जाकर देखा तो एक कमरे में विद्या की हत्या कर शव को बिठा कर रखा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नरेश मेनारिया को पकड़ा। विद्या का शव को पोस्टमार्टम के लिए भूपालसागर चिकित्सालय लाया गया और विद्या के पीहर पक्ष को सूचना दी गई।

● पत्नी की लाश के सामने खाना बना खाता रहा नरेश

आकोला थाना क्षेत्र के चौरवड़ी गांव में हत्या की घटना के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि विद्या का पति नरेश मेनारिया पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को कमरे में ही रख कर वहीं खाना बनाकर खाता रहा। जानकारी के अनुसार नरेश और विद्या के दो लड़के हैं। जिनमें से एक की उम्र 6 साल और दूसरे की 3 साल है। दोनों बच्चे उनके साथ ही रहते हैं। जानकारी यह भी है कि दो दिन तक जब मां का शव घर में पड़ा रहा तो अबोध बालक घर से रोते हुए निकला और इसकी जानकारी नरेश के पिता चुन्नीलाल मेनारिया को दी। और उसके बाद ही वे कुछ लोगों को लेकर गांव से अलग रह रहे नरेश के घर पहुंचे। घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिली, लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और तरह-तरह की बातें करने लगे...कई तो इस घटना का दोषी नरेश को ही मान रहे है क्योंकि नरेश सनकी दिमाग का भी है।

● शादी के बाद पीहर नहीं गई विद्या

आप से जानकारी मिली की घरवालों की मर्जी के बगैर विवाह करने वाली विद्या शादी के बाद कभी पीहर नहीं गई। विद्या वल्लभनगर तहसील के रूंड़ेढ़ा गांव की रहने वाली है। घटना के बाद विद्या के पिता मोहनलाल माधावत को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्या की सगाई नरेश मेनारिया के साथ हुई थी। लेकिन विद्या के पिता नरेश से शादी के खिलाफ थे। इसी दरमियान नरेश और विद्या ने भाग कर कोर्ट मैरीज कर ली और इसके बाद नरेश के ही गांव चौरवड़ी में अलग मकान बनाकर रहने लगे।

● सोश्यल मीडिया में होती रही चर्चा

विद्या की हत्या के पीछे बेरोजगार पति का हाथ-लव मैरिज शादी का अंत...हत्या से हुआ। विद्या की हत्या की जानकारी मिलने के बाद मेनारिया समाज के सोश्यल मीडिया पर घटना से संबंधित समाज में काफी चर्चा होती रही कि लव मैरिज करना विवाद की एक जड़ है। तो कोई समाज के जिम्मेदारों को आवाज उठने की बात करता रहा तो कोई ठोस कदम उठाने की बात को हवा देता दिखाई दिया। वही कुछ लोगों का कहना था कि इस प्रकरण को सोश्यल मीडिया पर मत भेजो, इससे समाज की बदनामी हो रही है...हालात कुछ भी रहे हो लेकिन वास्तव में नरेश को इस तरहा से विद्वा की हत्या नहीं करना थी। वही सोश्यल मीडिया से जूड़े लोग इस घटना से काफी आहत ओर दुःखी भी दिखाई दिए...वही समाज के प्रति चिंता व्यक्त करते रहे...इस घटनाक्रम को लेकर सोश्यल मीडिया पर कई तरहा की चर्चा तो रही।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News