चित्तौड़गढ़

सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत व अभिनन्दन किया

Paliwalwani
सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत व अभिनन्दन किया
सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत व अभिनन्दन किया

निम्बाहेड़ा :

निंबाहेड़ा में यहां बाबा साहब संविधान डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी. जन्म जयंती के अवसर पर शुक्रवार कों डॉक्टर अम्बेडकर क्रांति मंच के पदाधिकारीयों एवं गणमान्यजनो द्वारा नगर मे शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चोकी चितोड़ी गेट पर पहुंची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से कांग्रेसजनों ने निकाली गई शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत एवम् अभिनन्दन किया गया।  इस दौरान मंत्री आंजना की और से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़ ने रथ में विराजित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीरं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर पालिका उपाधक्ष परवेज़ अहमद,पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरेशी, ज़िला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल आंजना,विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ओकाफ़ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, औकात सेक्रेटरी खालिक खान, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आजाद बापू,पार्षद बंशीलाल राईवाल, शमशू कमर, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, खेमराज कुमावत, मुफीद खान, खेमराज मेघवाल, नितेश लोट,जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, सरपंच बाबूलाल धाकड़,सरपंच देवीलाल पाटीदार, उबेद खान हरिचंद्र शर्मा, राजेश भानावत, ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस एस. टी. प्रकोष्ठ, निम्बाहेडा उदित मीणा, यशवंत धाकड़, मुकेश सेन विकास धाकड़, राजेश भाणावत, लक्ष्मीलाल मोरवार, लोकेश खटीक, शंभुलाल कुमावत, लक्ष्मण बैरागी, रतन लाल धाकड़,समरथ रेगर, विशाल वर्मा, मोहम्मद अली, अंकित जैन,मंसूर अली बोहरा,ललित टांक, महावीर पालेचा, रशीद खान, महावीर जैन, पुखराज पायक, आदित्य पहाड़िया, विकास धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News