चित्तौड़गढ़
सुश्री प्राची पालीवाल ने रचा इतिहास-विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
Madhusudan Paliwal-Pulakit Purohit ...✍️चित्तौड़गढ़। पालीवाल ब्राह्मण समाज अरनिया जोशी जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान की लाडली बिटिया प्राची शंभुलाल जी पालीवाल ने 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्री मधुसूदन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजस्थान सरकार ने शिक्षा को महत्व एवं प्रोत्साहन देने वाली के लिए राज्य में विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया हुआ है।
प्राची पालीवाल ने योजना का लाभ उठाते हुए जिले में तृतीय प्राप्त किया। जिनमें मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, गार्गी पुस्कार, 155 बजट योजना 15000 रुपये नगद राशि, मेधावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप योजना सम्मिलित है। सुश्री प्राची पालीवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माताजी श्रीमती प्रेमलता पालीवाल- पिता श्री शंभुलाल पालीवाल, एवं परिजनों सहित गुरू जी को दिया। प्राची पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मुझे मेरे परिजनों ने हर पल घड़ी... हर क्षण... कदम से कदम... मिलाकर साथ दिया... ओर उत्साहवर्धन करते हुए समय-समय पर मार्गदर्शन दिया। इस उपलब्धि पर सर्वश्री मन्नालाल पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, शंभुलाल पालीवाल, देवनारायण पटेल, गौरीशंकर पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल, जमनालाल पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, भगवानलाल पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज अरनिया जोशी नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, भरत पालीवाल, मधुसुदन पालीवाल, देवीशंकर पालीवाल, हेमशंकर पालीवाल, हेमंत पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहकोषमंत्री ललित पुरोहित (भाणा) सहित पालीवाल वाणी, समाचार पत्र, श्री लक्ष्मीनारायण मित्र मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंड़ल, इंदौर मेरी पहचान सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Madhusudan Paliwal-Pulakit Purohit ...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪नई सोच...नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...