छत्तीसगढ़
शादी शुदा मामी और भाँजी के बीच हुआ ऐसा प्यार : आपस में रचा ली शादी
paliwalwaniमुनादी. शादी शुदा मामी और भाँजी के बीच ऐसा प्यार हुआ कि दोनो ने अपने पतियों को ठेंगा दिखाकर आपस मे व्याह रचा लिया ।
प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला बिहार के गोपालगंज का है ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामी शोभा और भाँजी सुमन के बीच 3 वर्षो से अफेयर चल रहा था आखिरी में दोनो घर से भगगकर देवी मंदिर आ गए और ताउम्र एक दूजे के साथ रहने की कसमें खाते हुए आपस मे विवाह कर लिया ।दोनो ने सावन सोमबार को पवित्र दिन मानकर एक साथ घर से भागने का फैसला लिया और आज के ही दिन दोनो पूरे विधान से परिणय सूत्र में बंध गए ।
इस विवाह की चर्चा सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर हो रही है और लोग इस विवाह को।लेकर अपने अपने हिसाब से रिएक्शन दे रहे हैं। सुनिये शादी के बाद मामी के प्यार में पागल भाँजी ने मीडिया को क्या बयान दिया