बॉलीवुड

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढ़ी ने क्यों छोड़ी मुंबई की फ्लाइट : 6 दिन से हैं लापता…

paliwalwani
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढ़ी ने क्यों छोड़ी मुंबई की फ्लाइट : 6 दिन से हैं लापता…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढ़ी ने क्यों छोड़ी मुंबई की फ्लाइट : 6 दिन से हैं लापता…

नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) में रोशन सिंह सोढ़ी  का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर (actor) कई दिनों से लापता हैं. ऐसे में उनके परेशान पिता ने दिल्ली पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कारवाई थी. अब बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है.

इस फुटेज में गुरुचरण सिंह को रात के 9 बजकर 14 मिनट पर दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर पैदल कहीं जाता हुआ देखा जा सकता है. सीसीटीवी की तस्वीरों में गुरुचरण को पैदल चलते देखा जा सकता है. उनकी पीठ पर बैग है. आज दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह की बैंक डिटेल्स खंगालेगी, जिससे दिल्ली पुलिस को कई सुराग हाथ लग सकते हैं.

एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर 26 अप्रैल 2024 को सामने आई थी. उनके पिता हरगीत सिंह ने इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में इसे कन्फर्म किया था. उनका कहना था कि 22 अप्रैल 2024 से गुरुचरण सिंह लापता हैं. पुलिस में उन्होंने कम्प्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स दे दिए हैं, जिससे उन्हें गुरचरण को ढूंढने में मदद मिल सके. पुलिस ने एक्टर के परिवार को आश्वासन दिया है कि वो जल्द गुरचरण को ढूंढ लेगी.

खबर आई थी कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल 2024 से लापता हैं. फिर पुलिस ने इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है. IPC की धारा 365 के तहत FIR भी दर्ज हुई है. पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा था, जिसमें किडनैपिंग का मामला सामने आया था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि गुरुचरण सिंह, 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे. साढ़े 8 बजे उनकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और मुंबई नहीं पहुंचे.

25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे, एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी थी, जिसमें गुरुचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं. 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बताया जा रहा है. पुलिस ने जब फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुचरण सिंह की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं. वो अस्पताल में भर्ती थीं. पिता ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर आकार आराम कर रही हैं. परिवार इस समय गुरुचरण को लेकर चिंता में है. लेकिन सभी लोग पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर चल रहे हैं. सभी को कानून और भगवान में पूरा भरोसा है. एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे. उम्मीद करता हूं कि गुरुचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें.

बता दें कि गुरुचरण सिंह ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाया था. इसी रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. दर्शकों को उनके बोलने का तरीका और खुशमिजाज अंदाज बहुत पसंद आया था. सालों तक शो का हिस्सा बने रहने के बाद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया था.

2020 में छोड़ दिया था ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

गुरुचरण सिंह ने पॉपुलर शो में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाया था जो हमेशा पार्टी की मूड में रहता है और कभी पत्नी के लिए अपना प्यार जताने से पीछे नहीं रहता. वह शो के लोकप्रिय किरदारों में से एक हैं, हालांकि उन्होंने 2013 में शो छोड़ दिया था, लेकिन पब्लिक की डिमांड पर लौट आए थे. उन्होंने फिर साल 2020 में शो से दूरी बनाई, तो उनकी जगह एक्टर बलविंदर सिंह सूरी को कास्ट कर लिया गया.

गुरुचरण ने शो छोड़ने की नहीं बताई वजह

गुरुचरण सिंह ने साल 2021 में शो छोड़ने पर बात की थी. उन्होंने ईटाइम्स को बताया था, ‘जब मैंने शो छोड़ा, तब मेरे पिता की सर्जरी होनी थी. कुछ और चीजें थीं, जिसके बारे में मुझे बताना था.’ लोगों का कयास था कि गुरुचरण सिंह ने पेमेंट की देरी के चलते शो से दूरी बनाई थी, हालांकि एक्टर ने इस पर हमेशा चुप्पी साधे रखी. वे बोले थे, ‘हम प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ना पसंद करते हैं. कुछ दूसरी वजह थीं, जिस पर मैं बात करना नहीं चाहता.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News