बॉलीवुड
Web Series and Movies : टॉप 10 शोज, OTT पर कर रहे हैं ट्रेंड, जानिए टॉप पर कौन है...?
paliwalwani
मुंबई. ओटीटी (OTT) पर वेब सीरीज और मूवीज से ज्यादा रिएलिटी शोज की व्यूवरशिप है। जी हां, ऑर्मेक्स ने टॉप 10 ट्रेडिंग शोज की जो लिस्ट जारी की है उसमें नंबर वन पर रिएलिटी शो ने अपनी जगह बनाई है।
टॉप 10 शोज : 31 मार्च से 6 अप्रैल के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, जी 5, जियो हॉटस्टार आदि पर जिन फिल्मों, शोज और सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया है ऑर्मेक्स ने उन शोज की एक लिस्ट जारी की है।
काफिर : दसवें नंबर पर जी 5 की फिल्म ‘काफिर’ है। इस फिल्म में दिया मिर्जा और मोहित रैना ने लीड रोल प्ले किया है।
टेस्ट : नौवें नंबर पर आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की ‘टेस्ट’ है। ये एक स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म है।
अदृश्यम 2 : सोनी लिव की वेब सीरीज ‘अदृश्यम 2’ आठवें नंबर पर है। इस सीरीज में एजाज खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
डेयरडेविल बॉर्न अगेन’ : अमेरिकन टेलीविजन सीरीज ‘डेयरडेविल बॉर्न अगेन’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। ये सीरीज सातवें नंबर पर है। इसे IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है।
खाखी द बंगाल चैप्टर : नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाखी द बंगाल चैप्टर’ इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है। इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है।
लूट कांड : IMDb पर 6.5 रेटिंग हासिल करने वाली अमेजन एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘लूट कांड’ पांचवें नंबर पर है।
एडोलसेंस : नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज ‘एडोलसेंस’ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसे IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है।
कन्नेडा : परमीश वर्मा और जैस्मिन बाजवा की वेब सीरीज ‘कन्नेड़ा’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। इसे IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है। ये इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
पावर ऑफ पांच : जियोहॉटस्टार की सीरीज ‘पावर ऑफ पांच’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
हिप हॉप सीजन 2 : डांस रिएलिटी शो ‘हिप हॉप सीजन 2’ इस लिस्ट में टॉप पर है। इस शो को मलाइका अरोड़ा, रेमो डिसूजा और राघव जुयाल जज कर रहे हैं।