बॉलीवुड

Raj Kundra Troll : पत्नी शिल्पा के सोने के बाद साली के साथ करते है ऐसा काम.... टीवी पर कबूला राज कुंद्रा ने, Video Viral होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

Pushplata
Raj Kundra Troll : पत्नी शिल्पा के सोने के बाद साली के साथ करते है ऐसा काम.... टीवी पर कबूला राज कुंद्रा ने, Video Viral होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल
Raj Kundra Troll : पत्नी शिल्पा के सोने के बाद साली के साथ करते है ऐसा काम.... टीवी पर कबूला राज कुंद्रा ने, Video Viral होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही बीते काफी समय पहले फिल्मी पर्दे से दूर हो चुकी है, पर फिर भी आज आए दिन शिल्पा शेट्टी अक्सर ही अपने चाहने वालों के बीच किसी न किसी वजह से मीडिया और लाइमलाइट में बनी रहती हैं और क्योंकि एक्ट्रेस की फैंस के बीच आज भी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है, इस वजह से उनसे जुड़ी कोई भी खबर फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आती है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो बीते साल 2016 का है, जब राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी के साथ कपिल शर्मा शो में नजर आए थे और कपिल शर्मा शो में सभी ने ढेर सारी बातें की थी|

इसी दौरान भी बातचीत में राज कुंद्रा ने इस बात का खुलासा किया कि शिल्पा के साथ शादी के बाद जब भी उनका पार्टी करने का मन होता था, तो वह शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा शमिता के साथ पार्टी किया करते थे|

राज कुंद्रा ने कपिल शर्मा शो में कहा कि शिल्पा के साथ शादी के बाद उनका बहुत फायदा हुआ, क्योंकि शिल्पा बड़ी घरेलू थी, जो 9:00 बजे सो जाती थी और बहुत ज्यादा कहीं घूमने फिरने भी नहीं जाती थी| ऐसे में राज को जब भी पार्टी करने का मन होता था, तब वह शिल्पा के सोने का इंतजार करते थे और उनके सो जाने के बाद वह अपनी साली साहिबा को कॉल करते थे, जो कभी भी मना नहीं करती थी|

आगे राज कुंद्रा ने बताया कि जब उन्हें घर पर बुक्स पढ़ना होता था या कपिल शर्मा देखना होता था तो वह अपनी वाइफ शिल्पा के साथ और जब उन्हें पार्टी करने का मूड होता था तो वह अपनी साली को कॉल लगा लेते| इसी वजह से वह अपनी साली साहिबा को शादी के लिए ज्यादा पुश भी नहीं करते थे|

हालांकि, कपिल शर्मा शो के दौरान राज कुंद्रा ने काफी मजाकिया अंदाज में यह बातें बताई थी, लेकिन अब कपिल शर्मा शो का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, जिस पर लोग अपनी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं और राज कुंद्रा को काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं| इस वीडियो पर लोग राज कुंद्रा के लिए कई सारे नेगेटिव कमेंट करते हुए दिख रहे हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बीते साल 2009 में एक दूसरे के साथ शादी होती थी, जिसके बाद आज राज और शिल्पा अपने दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं, जिनमें उनके बेटे वियान और बेटी समीषा शामिल हैं|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News