बॉलीवुड

Bollywood Gossip : सुहाना खान बनने वाली है चंकी पांडे के परिवार की बहू?, इस शख्स के साथ अफेयर में हैं शाहरुख़ की लाड़ली

Paliwalwani
Bollywood Gossip : सुहाना खान बनने वाली है चंकी पांडे के परिवार की बहू?, इस शख्स के साथ अफेयर में हैं शाहरुख़ की लाड़ली
Bollywood Gossip : सुहाना खान बनने वाली है चंकी पांडे के परिवार की बहू?, इस शख्स के साथ अफेयर में हैं शाहरुख़ की लाड़ली

किंग खान के नाम से बॉलीवुड में मशहूर शाहरुख खान एक बहुत ही मंझे हुए कलाकार है। बॉलीवुड में उनके नाम की एक वक्त तूती बोलती रही, लेकिन जबसे उनका बेटा आर्यन ड्रग्स केस में फंसा। परिवार की छवि को काफ़ी नुकसान पहुँचा है। जी हां अक़्सर शाहरुख खान और उनका परिवार चर्चा में बना रहता है, लेकिन यह चर्चा जरूरी नहीं कि हर बार अच्छी ही हो। जैसे आर्यन खान का ड्रग्स केस में फंसना।

Share Market : इस शेयर ने एक साल में 1 लाख के बना दिये 1 करोड़, 11,664 फीसदी का रिटर्न!

वहीं यह तो आप सभी को पता होगा कि शाहरुख का परिवार और चंकी पांडे की फ़ैमिली काफ़ी करीब है और यह आपने आर्यन के मामले में भी देखा। वहीं मालूम हो कि अब एक नई ख़बर निकलकर आ रही है और वह शाहरुख की बेटी सुहाना से जुड़ी हुई है। आइए ऐसे में समझते हैं पूरी कहानी…

बता दें कि शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना इन दिनों रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि आप यह जानना चाह रहे होंगे कि वह लड़का कौन है। तो बता दें कि बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा है कि सुहाना बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के घर की बहू बनने जा रही हैं और शाहरुख और चंकी पांडे जल्द ही समधी बनने वाले हैं। जी हां अब आप सोच रहें होंगे कि आख़िर वह लड़का कौन है तो उससे पहले बता दें कि सुहाना, आर्यन और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आपस में काफ़ी क्लोज फ्रेंड हैं।

₹19 वाला स्टॉक बढ़कर ₹494 का हुआ, 6 महीने में निवेशकों के 1 लाख रुपये के हुए 25 लाख रुपये

यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन सुहाना खान इन दिनों जिस लड़के को डेट कर रही हैं उनका नाम अहान पांडे है और अहान एक्ट्रेस अनन्या पांडे के भाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना, अहान पांडे के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों को ज्यादातर समय एकसाथ स्पॉट भी किया जाता है। इतना ही नहीं इन दोनों की तस्वीरें भी अक्सर वायरल होती रहती है। ऐसे में अब इनके रिश्ते की चर्चा आम हो रही है।

इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले सिर्फ छह महीने में 3,378% दिया रिटर्न,1 लाख के बना दिये 34 लाख

बता दें कि सुहाना खान जिस लड़के को पसंद करती है वह कोई और नहीं बल्कि चंकी पांडे के छोटे भाई का बेटा अहान पांडे है और यही वज़ह है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही है कि शाहरुख़ खान और चंकी पांडे समधी बनने वाले हैं। वहीं खबरें तो यह भी है कि ये दोनों यानी सुहाना और अहान पांडे एक साथ एक ही फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News