बॉलीवुड
अफसाना खान ने की खुद को चाकू से मारने की कोशिश : शमिता शेट्टी के साथ जबरदस्त लड़ाई
Paliwalwaniटीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ में आज का एपिसोड बेहद चौंकाने वाला होगा. दरअसल, आज के शो में अफसाना खुद को चाकू से घायल करने की कोशिश करती नजर आएंगी. जिसके बाद शो के मेकर्स ने अफसाना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
रिपॉर्ट्स के अनुसार अफसाना अपकमिंग एपिसोड में वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद अपना आपा खो बैठती हैं और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान की शमिता शेट्टी के साथ जबरदस्त लड़ाई हुई थी. जिसके बाद से वह बेहद गुस्से में थीं. इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई फिजिकल तक हो गई थी.
गुस्सा हुई अफसाना : वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान उमर अफसाना को बाहर कर देते हैं. अफसाना किचन एरिया में जाकर बैठ जाती हैं और घरवालों से कहती हैं कि वो सबकी टारगेट हैं और सब उन्हें शो से निकालना चाहते हैं. अफसाना इसके बाद चीखने चिल्लाने लगती हैं और खुद को नुकसाने पहुंचाने के लिए चाकू उठा लेती हैं. अफसाना के हाथ में चाकू देखकर उमर, जय और करण तुरंत उनकी तरफ भागते हैं और उन्हें रोकते हैं. तीनों के लाख समझाने के बाद भी अफसाना चिल्लाती रहती हैं. मुख्यधारा से जोड़ना नमो नमो मोर्चा भारत का मुख्य उद्देश्य है.
पहले भी पड़ी है बिग बॉस से डांट : हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि शमिता शेट्टी और अफसाना खान दोनों को बिग बॉस नियम तोड़ने पर जमकर डांट लगाई थी. शमिता शेट्टी को अंग्रेजी बोलने और अफसाना खान को टास्क के दौरान सोने की वजह से डांटा था. जिसके बाद अफसाना ने जमकर ड्रामा किया था. इससे पहले भी अफसाना को कई बार शो में बेवजह चिल्लाते और लड़ते देखा जा चुका है.
पैनिक अटैक भी आया : बिग बॉस के घर में हुए टास्क के बाद जो हंगामा अफसाना ने किया. उस दौरान उन्हें पैनिक अटैक भी आया और वह खुद को ही चोट पहुंचाती हुई नजर आई. अपनी इस हरकत के लिए अफसाना काफी ट्रोल हो रही हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के फैंस भी उनके इस रवैये से काफी नाराज है लेकिन बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई का कुछ और कहना है. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अफसाना खान के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए उनका साथ दिया है.
फैंस को जवाब देते हुए की अफसाना के नाम की पुष्टि : रश्मि के इस ट्वीट के बाद उनकी एक फैन ने ट्वीट करके उन्हें पूछा कि “क्या आप अफसाना के बारे में बात कर रही है? मेकर्स को प्रोमो इतना सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए, यह दर्शकों को परेशान कर सकता है.” फैंस के इस ट्वीट को रश्मि ने जवाब दिया है. जवाब के तौर पर रश्मि ने लिखा है कि”वास्तव में दुख की बात है कि चैनल ने सिर्फ प्रोमो दिखाया है लेकिन यह प्रोमो देखकर लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. है.” रश्मि के इस ट्वीट को और उनके रिप्लाई को कई लोगों ने लाइक किया है.