बिजनोल
बिजनोल गांव में जन्माष्टमी पर प्रभु ठाकुर का हुआ अलौकिग श्रृंगार
Nanalal Joshi-Amit Paliwal
बिजनोल। 12 अगस्त को बिजनोल वासियों ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर गांव में विराजमान ठाकुर जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। भव्य भजन संध्या का आयोजन चारभुजा नवयुवक मंडल बिजनोल की ओर से रखा गया। इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों ने ठाकुर जी के श्री चरणों में अपनी हाजरी लगाकर जयकारों की उद्घोषणा से पूरा वर्तावरण सुंगधित बना कर अपना जीवन धन्य किया। इस पुरे कार्यक्रम में चारर्भुजा नव्युवक मंडल का विशेष सहयोग और योगदान रहा। इस दौरान ठाकुर जी के पुरे मंदिर परिसर में आकर्षित विद्युत साज-सज्जा की गई। इस बार कोरोना के कारण संक्षिप्त आयोजन हुआ। वरिष्ठों के आशीवाद से जन्माष्टमी का आयोजन सफल रहा। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री आशु वैष्णव ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406