भोपाल

शासकीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर...रूक सकती है सैलरी...!

Anil Bagora-Auysh Paliwal
शासकीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर...रूक सकती है सैलरी...!
शासकीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर...रूक सकती है सैलरी...!

भोपाल. (Anil Bagora-Auysh Paliwal) नए साल से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों Government Employees की ईएसएस प्रोफाइल अपडेट ESS Profile Updates करने की कार्रवाई जारी है. अब तक कई कर्मचारियों की प्रोफाइल अपडेट नहीं हुई है. भिंड कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके कार्यालय में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाईल अपडेट  करायें. अपडेट ना होने की दशा में सितम्बर पेड अक्टूबर का वेतन का भुगतान नहीं होगा. जिसके चलते सेवानिवृत्त होनें अथवा मृत्यु होनें की स्थिति में पेंशन, परिवार पेंशन एवं अन्य स्वत्वों के निराकरण में देरी हो सकती है] वही सैलरी भी अटक सकती है. ऐसे में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जल्द से जल्द यह काम पूरा करने के निर्देश दिए है. वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एसएस सोलंकी ने बताया है कि  IFMIS IFMIS परियोजना अंतर्गत सभी शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाइल (प्रोफाइल, फेमिली डिटेल, नॉमिनी डिटेल, एड्रेस एवं मिसलेनियस डिटेल) अपडेट कराये जाने के लिए समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. किन्तु विभाग द्वारा उक्त कार्य में रूचि न लेने के कारण कोषालय सीधी की प्रगति काफी पिछड़ी हुई है.

ESS अपडेट ना रहने से सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होनें अथवा मृत्यु होनें की स्थिति में पेंशन, परिवार पेंशन एवं अन्य स्वत्वों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब होता है।उन्होंने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लेख किया है कि कार्यालय अंतर्गत समस्त शासकीय सेवकों की शत-प्रतिशत प्रोफाइल अपडेट करवायें एवं कोषालय में प्रोफाइल की क्रास चेकिंग भी करवायें तथा प्रगति की रिपोर्ट 5 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में कोषालय को उपलब्ध करावें. समस्त सरकारी कर्मचारियों की शत-प्रतिशत प्रोफाइल अपडेट न होने की स्थिति में कोषालय में किसी भी प्रकार के देयक स्वीकार्य नहीं किये जावेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News