भोपाल

ट्रेन और प्लेटफार्म पर रील बनाई तो आपकी खैर नहीं, हो सकती है जेल

Paliwalwani
ट्रेन और प्लेटफार्म पर रील बनाई तो आपकी खैर नहीं, हो सकती है जेल
ट्रेन और प्लेटफार्म पर रील बनाई तो आपकी खैर नहीं, हो सकती है जेल

भोपाल :

चलती ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर अब रील बनाना महंगा पड़ सकता है। नियम तोडऩे पर फॉलाअर्स बढ़े या न बढ़े, रेलवे का शिकंजा जरूर कस जाएगा। कुछ समय पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गुजराती परिवार का गरबा खेलते वीडियो वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि रोक का यह निर्णय उस वीडियो के बाद ही लिया गया है।

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन दिनों लोग स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर भी डांस तो कभी रेल यात्रियों से प्रैंक करने लगते हैं। आरपीएफ के अनुसार, इस तरह का काम रेलवे एक्ट में अपराध है। देशभर में रील और शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड है। युवा रेलवे स्टेशन, पर भी रील बनाने लगे हैं। ऐसे में कई बार लोगों की जान भी गई है। स्टेशन एरिया में अब वीडियो और रील बनाने पर आरपीएफ शिकंजा कसेगी। रेलवे क्षेत्र में बगैर मंजूरी फोटो या वीडियो बनाने पर रोक है। आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म व ट्रेन में ड्यूटी के दौरान ऐसे यात्रियों पर कड़ी नजर रखेंगे। पहली बार समझाया जाएगा, नहीं माने तो अर्थदंड व इसके बाद भी नहीं माने तो जेल भेजने की कार्रवाई कराएंगे।

पश्चिम व पश्चिम मध्य रेलवे की बात की जाए तो कई बार रील बनाने के दौरान हादसे भी हुए हैं। सूरत-बडोदरा के बीच पायदान पर रील बनाने के दौरान उप्र के सिद्धार्थ नगर के एक युवक की मौत इसी माह हुई थी। इसी प्रकार भोपाल-नई दिल्ली के बीच शताब्दी ट्रेन में रील बनाने के दौरान महिला यात्री ने विरोध दर्ज कराया व ट्रेन में विवाद हुआ था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News