भोपाल

भोपाल अनलॉक 2 में रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट : सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे

Sunil paliwal-Anil bagora
भोपाल अनलॉक 2 में रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट : सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे
भोपाल अनलॉक 2 में रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट : सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे

भोपाल । अनलॉक-2 को लेकर भोपाल कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब भोपाल में होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुलेंगे। साथ ही शहर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कलेक्टर औद्योगिक संचालन संबंधी गतिविधियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों लोडिंग, अनलोडिंग, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अपने वाहनों से गंतव्य स्थान तक जाने वाले यात्रियों के आवागमन को छोड़कर शेष सभी गतिविधियां रात्रि 10ः00 से सुबह 5ः00 बजे तक बंद रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि रात्रि 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। अविनाश लवानिया ने धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए इन सभी गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही पूर्व में जारी किए गए धारा144 के अन्तर्गत आदेश यथावत रहेंगे। अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेगी, होटल, रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी और पार्सल की अनुमति रहेगी।

● मास्क अनिवार्य

इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा। 65 साल के बुजुर्ग,10 साल के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने कि सलाह दी गई है। जिले में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना, शराब, पान, तंबाकू सेवन करना प्रतिबंध रहेगा। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। परंतु कंटेनमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टाफ को कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं रहेगी। समस्त स्टॉफ को आरोग्य सेतु एप उपयोग करना अनिवार्य है।

● यहां 100 फीसदी रहेगी उपस्थिति

विभाग, संस्था, राजस्व, स्वास्थ्य पुलिस, दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन एवं टेलीकॉम इंटरनेट, वेतन मानदेय आदि हेतु कार्यालय को शत-प्रतिशत क्षमता से संचालन कर सकेगें। समस्त दुकानों में एक समय में कम से कम न्यूनतम व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाए और 6 फिट का फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना आवश्यक होगा।

● 40 लोग रहेंगे उपस्थित

शादी, समारोह में घर से अधिकतम 40 व्यक्तियों की उपस्थिति एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिले में अंतिम संस्कार हेतु 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। दुकानें सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन खोलने एवं 2 दिन शनिवार एवं रविवार केवल होम डिलीवरी पार्सल टेकअवे खोलने की अनुमति रहेगी। दुकानें होटल रात्रि 10ः00 बजे तक खोली जाएंगी।

● सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। मूर्ति, फूल, नारियल, अगरबत्ती एवं घंटी बजाने की अनुमति नहीं होगी। जिले में निर्माण कार्य, इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के संचालन समस्त कार्य कर सकेगे। फैक्ट्री, इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन गतिविधियों एवं संबंधित परिवहन की शनिवार और रविवार को संचालन की अनुमति रहेगी। जिले में कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति और ऑनलाइन कोचिंग हेतु रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। यह आदेश 31 जुलाई 2020 तक प्रभाव शील रहेगा।

भोपाल

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News