भोपाल

फिल्मी अंदाज : पति से हाथापाई तो कभी पति की प्रेमिका को चप्पलों से मारती पत्नी का वीडियो वायरल

Paliwalwani
फिल्मी अंदाज : पति से हाथापाई तो कभी पति की प्रेमिका को चप्पलों से मारती पत्नी का वीडियो वायरल
फिल्मी अंदाज : पति से हाथापाई तो कभी पति की प्रेमिका को चप्पलों से मारती पत्नी का वीडियो वायरल

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे कोहेफिजा क्षेत्र मे स्थित एक जिम में ऐसा नजारा घटित हुआ जहां एक महिला ने अपनी बहन के साथ जिम मे घूसकर अपने पति के साथ एक्सरसाइझ कर रही अपने पति की प्रेमिका की फिल्मी अंदाज मे जमकर पिटाई कर दी, इस दौरान जिम में लोग तमाशा देखते रहे.

एमपी की राजधानी भोपाल में जहां एक मह‍लि ने कोहेफिजा इलाके में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. कोहेफिजा की जिम में एक महिला अपनी बहन के साथ पहुंचती है और वहां अपने पति को अन्य महिला के साथ देखकर आपा खो देती है, कभी पति से हाथापाई करती है तो कभी पति की प्रेमिका को चप्पलों से मारती है, बाल नोंचती है, हाथों से मारती हुए हाथापाई करती हैं. उसका सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल हो कर लोग खुब देख रहे हैं. इसके बाद महिला, अपने पति की महिला मित्र की पिटाई शुरू कर देती है. वो कभी चप्पलों से उसे मारती है तो कभी उसके बाल नोचती है. इस दौरान उसका पति अपनी महिला मित्र को बचाने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन उसकी पत्नी लगातार उसे पीटती रहती है. जिम में घुसकर पति की महिला मित्र को मारा. इस दौरान पति-पत्नी के बीच भी इसके चलते हाथापाई होने लगती है. जिम में एक्सरसाइज कर रही एक दूसरी महिला भी बीच-बचाव करने आती है और महिला को जिम के अंदर ले जाती है लेकिन पत्नी जिम के अंदर घुस कर पति की महिला मित्र को मारना शुरू कर देती है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. टीआई अनिल वाजपेयी के अनुसार पत्नी ने पहले ही अपने पति और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस लगाया हुआ है. लेकिन इस घटना के बाद अब पति की महिला मित्र ने भी महिला के खिलाफ मारपीट का केस कोहेफिजा थाने में दर्ज कराया है. दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज है, जिस पर दोनों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया है.

ये खबर भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी ने न्यू हेयर स्टाइल को अंडरकट बज कट बताया : नया हेयरस्टाइल की हो रही है खूब चर्चा

फिल्मी अंदाज में कोर्ट के रिकार्ड रूम में वकील की तमंचे से गोली मारकर हत्या

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News