भोपाल

Bhopal Air Hostess Death : एअर इंडिया की होस्टेस हर्षिता शर्मा की कार नहर में गिरी, मौत

paliwalwani
Bhopal Air Hostess Death : एअर इंडिया की होस्टेस हर्षिता शर्मा की कार नहर में गिरी, मौत
Bhopal Air Hostess Death : एअर इंडिया की होस्टेस हर्षिता शर्मा की कार नहर में गिरी, मौत

भोपाल.

भोपाल की एक एयर होस्टेस दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली. दूसरे दिन सुबह उसकी मौत हो गई. रात को वह नहर में बेसुध मिली थी. 21 साल की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इधर हर्षिता के दोस्तों जय और सुजल ने बताया उसने साथ घूमने के लिए हमें बुलाया था. ये दोनों एमबीए छात्र हैं. हर्षिता के कॉल पर उसने मिलने पहुंचे और घूमने निकल गए. जय गाड़ी चला रहा था, तभी होली क्रॉस स्कूल के पास कार के सामने अचानक एक गाय आ गई. उसे बचाने की कोशिश में कार नहर में जा गिरी.

दोनों ने गंभीर हालत में हर्षिता को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हर्षिता की मौत के बाद पुलिस ने कार चला रहे, जय के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दोस्तों पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

भोपाल की एक एयर होस्टेस, अपने दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली थी. अगले दिन सुबह उसकी मौत की खबर आई. रात के समय उसे नहर में बेहोश पाया गया था. 21 साल की इस एयर होस्टेस को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया. हर्षिता के दोस्तों ने बताया कि उनकी कार नहर में गिर गई थी. एक गाय अचानक सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और नहर में गिर गई. दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं, लेकिन हर्षिता की तो जान चली गई. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

राजधानी भोपाल में गुरुवार रात एक कार दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई. एअर इंडिया की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ कार में घूमने निकली थीं. उनकी तेज रफ्तार कार कोलार नहर में गिर गई. जब हर्षिता को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी हैं. सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी दोस्त शिवानी ने फोन करके बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है. पिता के अनुसार, बुधवार रात हर्षिता ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर मैसेज किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी. लेकिन हर्षिता गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में ठहरी थी.

गंभीर स्थिति में हर्षिता को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. इस बीच, हर्षिता के दोस्तों जय और सुजल ने बताया कि उसने हमें घूमने के लिए बुलाया था. ये दोनों एमबीए के छात्र हैं. हर्षिता के कॉल पर वे मिलने आए और फिर घूमने निकल पड़े. जय गाड़ी चला रहा था, तभी होली क्रॉस स्कूल के पास अचानक एक गाय सामने आ गई. उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी नहर में गिर गई. दोनों ने हर्षिता को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

हर्षिता की मौत के बाद पुलिस ने गाड़ी चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दोस्तों पर और धाराएं लगाई जा सकती हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News