ऑटो - टेक

Mahindra Thar की धाकड़ थार : सिर्फ 4 लाख में करें ख़रीदे, मार्केट में मचा रही भौकाल

Paliwalwani
Mahindra Thar की धाकड़ थार : सिर्फ 4 लाख में करें ख़रीदे, मार्केट में मचा रही भौकाल
Mahindra Thar की धाकड़ थार : सिर्फ 4 लाख में करें ख़रीदे, मार्केट में मचा रही भौकाल

 MAHINDRA THAR भारतीय बाजारों में इन दिनों देश के स्वामित्व वाली कंपनी अपने कारों के नए-नए अवतारों को लेकर धूम मचाई हुई है, जिसमें टाटा मोटर से लेकर महिंद्रा शामिल है। Mahindra ने पिछले साल में Mahindra Thar 2021 को मार्केट में लांच कर भूचाल ला दिया था, कंपनी को खूब पॉपुलरटी खूब मिली, ऐसे में अगर आप भी सस्ते दाम पर यह “थार” खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। MAHINDRA THAR

यह भी पढ़े:- कमाई का शानदार मौका : सरकार के एक फैसले के बाद इस स्टाॅक पर एक्सपर्ट फिदा, आप लगा सकते हैं दांव!

दरअसल, देश के कई वेबसाइट इस महिंद्रा थार  MAHINDRA THAR को बेचने को लेकर पोस्ट डाला है, जो 2015 मॉडल की है। अगर आप Mahindra Thar को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 13.17 लाख रुपये से लेकर 15.53 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे, लेकिन अगर आपके पास बजट थोड़ा कम है। बावजूद भी आप यह कार ले सकते हैं। चलिए आपको ऑफर के बारे में बताते हैं

यह भी पढ़े:- Share Market : 34 वाला स्टॉक हुआ 142 रुपये का, दो महीने में दिया 300% रिटर्न, क्या आपके पास है?

दरअसल, वाहनों की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO ने इस Mahindra Thar का 2017 मॉडल पोस्ट किया है, जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये रखी गई है, जिस पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। वही CARTRADE वेबसाइट ने Mahindra Thar के 2014 मॉडल को 4.51 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए पोस्ट किया है। जबकि, DROOM वेबसाइट ने Mahindra Thar के 2014 मॉडल की कीमत 6,03,000 रुपये पोस्ट की है और इस कार पर फाइनेंस भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े:- शानदार शेयर : Tata ग्रुप की इस कंपनी ने खूब बरसाया पैसा, 581 गुना रिटर्न दिया , 50 हजार रु के बने 2.90 करोड़ रु

अगर, Mahindra Thar 2015 के मॉडल पावर की बात करूं तो इसमें कंपनी ने इसमें 2498 cc का फोर-सिलेंडर इंजन दिया है, यह इंजन 105 bhp की पावर और 247 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसके साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। फीचर्स मामले में इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, सीट बेल्ट वॉर्निंग, एडजस्टेबल सीट, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, इम्मोबिलाइजर, लो फ्यूल वार्निंग, कप होल्डर फ्रंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। माइलेज को लेकर Mahindra का दावा है कि यह  15.55 KMPH का माइलेज देती है।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News