ऑटो - टेक

सस्ती बाइक खरीदने का जबरदस्त मौका : मात्र 20000 में मिल रही पल्‍सर और 55000 में खरीदें बुलेट

Paliwalwani
सस्ती बाइक खरीदने का जबरदस्त मौका : मात्र 20000 में मिल रही पल्‍सर और 55000 में खरीदें बुलेट
सस्ती बाइक खरीदने का जबरदस्त मौका : मात्र 20000 में मिल रही पल्‍सर और 55000 में खरीदें बुलेट

पिछले कुछ समय मे देखा जाये तो हमारे देश मे बाइक के दामो में काफी बढ़ोतरी हो गई है।ऐसे में जो लोग नया बाइक लेने की सोच रहे थे वो अब पैसो की कमी के कारण अब नही खरीद रहे है।बतादे के अगर आपके लिए बाइक खरीदना जरूरी है तो आप कुछ सेकंड हैंड बाइक्स को देख सकते है। 

सोशल मीडिया पर देखें डील

अगर आप फेसबुक चलाते हैं बतादे के फेसबुक पर मार्केट प्लेस करके जगह है वहां पर आपको सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की जानकारी मिलती है। बतादे के यहां मार्केट प्लेस पर आप पुरानी मोटरसाइकिल खरीदने के साथ बेच भी सकते हैं। अगर आप फेसबुक पर पुराने बाइक देखना चाहते है तो फेसबुक में जाए उसके बाद मार्केटप्लेस पर जाकर व्हीकल कैटेगिरी सिलेक्ट करे इसके बाद यूजर को फिल्टर ऑप्शन चुनना होगा और वहां अपने बजट के हिसाब से आप यूज्ड मोटरसाइकिल या स्कूटर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Pulsar और Apache कौड़ियों के भाव

फेसबुक के मार्केटप्लेस पर ग्राहकों को बजट के हिसाब से ऑप्शन दिखाई देते हैं। अगर सेकेंड हैंड बाइक के लिए आपका बजट 15,000-25,000 रुपये है तो बजाज पल्सर एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। बतादे के बजाज प्लसर 150CC वाला है जो की 2010 मॉडल जिसकी कीमत फेसबुक मार्केट प्लेस पर 20,000 रुपये है अगर आप खरीदना चाहे तो जिस ने यह बाइक सेल के लिए रखी है उस्का सम्पर्क कर खरीदा सकते है। अगर आप टीवीएस अपाचे 160 खरीदना चाहते हो तो बतादे के इस बाइक का 2010 मॉडल यहां 22,000 रुपये में मिल रहा है।

अगर आपको कोई बाइक पसंद आती है और आप उसे खरीदना चाहते है तो हम आपसे निवेदन करते है कि खरीदारी करते समय ठगों से सावधान रहें और फिजिकली वेरिफाइ करने के बाद और पूरे डॉक्यूमेंट अच्छी तरह चेक करने के बाद ही बाइक खरीदें।

Royal Enfield के भी कई विकल्प

अगर आप बुलेट लवर्स है तब भी आपको मार्केटप्लेस पर 50,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये बजट चुनने पर यूजर्स को रॉयल एनफील्ड बुलेट से लेकर थंडरबर्ड तक मोटरसाइकिल मिलती हैं। यहां रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 55,000 रुपये है। वहीं क्लासिक 350 का 2011 मॉडल 59,000 रुपये में बिक रहा है. बेलेट 350 का 1994 मॉडल 70,000 रुपये में बेचा जा रहा है. इनके अलावा 2012 मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 80,000 रुपये में और थंडरबर्ड 75,000 रुपये में बिक रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News