ज्योतिषी

आज का राशिफल 28 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 28 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 28 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

Paliwalwani.com.todays horoscope 28. November.2023

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका दिन बेहतरीन रहेगा। इस राशि के लोग बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में किसी अनुभवी से सलाह ले सकते हैं। आपको किसी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। आज आपको अपने हर काम से पॉजिटिव रिस्पांस ही मिलेंगे। जीवनसाथी आपकी हर तरह से मदद करेंगे। बड़े-बुजुर्गों की सेहत अच्छी रहेगी। आज आप किसी से अपने दिल की बात कह सकते हैं। रिश्तों के बीच आपसी समझ बढ़ाने के लिये भी दिन अच्छा है। आपको किसी प्रॉपर्टी से मुनाफा हो सकता है।  

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन शुरुआत किसी कसमकस के साथ शुरू हो सकती है। आप ऑफिस के किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं। बेहतर होगा आप अपने दिनभर के कामों की एक लिस्ट तैयार कर लें। परिवार की कुछ जिम्मेदारियां जीवनसाथी को सौंप सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको निराश नहीं करेगा। लेकिन घर के बड़ों के साथ आपको तालमेल बैठाने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। स्कूल में टीचर्स आपके काम से नाखुश हो सकते हैं। आपको अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते हैं, उन्हें धनलाभ के कई मौके मिलेंगे। लेकिन कोई व्यक्ति आपके काम में अड़चन डाल सकता है। किसी से भी पैसों के लेन-देन के लिये आपको खुद ही बात करनी चाहिए। परिवार में माहौल ठीक रहेगा। आपको सबका साथ मिलेगा। बच्चे अपनी बातों से आपकी परेशानी को दूर करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। लेकिन छात्रों के लिए समय थोडा अनुकुल रहेगा। आज आप अपनी पढाई को लेकर चिंतित हो सकते है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। सामाजिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है। ऑफिस में प्रतियोगिता जैसी स्थिति बन सकती है। आप सबसे आगे बने रहेंगे। आपकी बोली से सब प्रभावित होंगे। कुछ नए लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे। इस राशि के जो लोग साहित्य से जुड़े हैं, उनकी रचना को किसी बड़े व्यक्ति से तारीफ मिल सकती है। आज कोई रिश्तेदार आपसे पैसे मांग सकता है। आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। कुल मिलाकर आपका दिन ठीक रहेगा। सेहत के मामले में भी सब बेहतर रहेगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम की योजना बना सकते हैं। परिवार के साथ मिलकर सारी चीज़ें अच्छे से फाइनल करेंगे। साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। आपको किसी काम के लिये सोचने-विचारने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आप अपनी एनर्जी का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इस राशि के छात्रों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है। साइंस के स्टूडेंट्स किसी एग्जीबिशन के लिये तैयारी कर सकते हैं। आपकी तैयारियां सफल रहेंगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका दिन यात्रा में बितेगा। आप ऑफिस के किसी जरूरी काम से शहर से बाहर जा सकते हैं। आपको कोई सहयोगी भी साथ में जा सकता है। किसी रिश्तेदार से मिलने के योग भी बन रहे हैं। आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के डॉक्टर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपको किसी सोशल वर्क के लिये इनवाइट किया जा सकता है। स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आप किसी कॉम्पटिटिव एग्जाम के लिये फॉर्म भर सकते हैं। लवमेट आज एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिता सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप काम के सिलसिले में किसी नयी परियोजना पर काम शुरू कर सकते हैं। आपको इससे काफी लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से भी दिन आपके फेवर में रहेगा। आपको किसी काम के लिये एडवांस पेमेंट मिल सकती है। आपके परिवार में खुशी बनी रहेगी। फाइन आर्ट्स से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी ऐसे व्यक्ति की कलाकृति बना सकते हैं, जिससे आपको आगे काफी मदद मिल सकती है। कुल मिलाकर आज आपके सारे काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप करियर के मामले में कुछ खास बदलाव कर सकते है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी आप कुछ समय निकाल सकते हैं। किसी काउंसलर से भी सलाह ले सकते हैं। आज दोस्तों के साथ बात करना आप अवॉयड कर सकते हैं। जिससे कोई दोस्त आपसे नाराज हो सकता है। आपको अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिंदगी में तालमेल बनाकर रखने की जरूरत है। खान-पान को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने से आपको बचना चाहिए। घर के बड़ों की राय मानना आपके हित में होगा। आपको धन लाभ के कई मौके मिलेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी खुशियों को किसी की नजर लग सकती है। आज आपको ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए, जो आपकी खुशियों से परेशान रहते हों। ऑफिस में भी अपने काम से काम रखना चाहिए। किसी से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से आपको बचना चाहिए। आप धन प्राप्ति के लिये कुछ नये स्रोतों की तलाश कर सकते हैं। बड़े भाई से काम में पूरा सहयोग मिलेगा। लवमेट किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं। संतान के साथ भी रिश्ते बेहतर रहेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आज परेशानियों से निपटने के लिए नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलेगा। दोस्तों के साथ कुछ टाईम स्पेंड करने से आपकी परेशनियों का हल निकल सकता है। आप कोई नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। आप अपने परिवार की जरूरतों के लिये भी कुछ पैसा खर्च कर सकते हैं। किसी मामले में अपने बड़ों की सलाह ले सकते हैं। इस राशि के जो लोग नौकरी करते हैं, वो जॉब चेंज के बारे में विचार कर सकते हैं।, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी किस्मत आप पर महरबान रहेगी। आज तय समय में आपका काम पूरा होगा। आप जो भी करना चाहेंगे, उमें लोगों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। घर में किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आज आप अपनी ताकत को पहचान कर काम करेंगे। इससे आपको काफी फायदा होगा। आपकी ईमानदारी से ऑफिस में सीनियर आपसे प्रभावित होंगे। जीवनसाथी से आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा। वो आपके लिये कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। करोबार में तरकी होंगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। आज आपके रूके हुए काम पूरे होंगे। आपको अपने किसी मित्र की मदद भी मिल सकती है। आपके विरोधी आपसे दूरियां बनाकर रखेंगे। आपकी सोच परिवार के कुछ लोगों का नजरिया बदल सकती है। दूसरे लोग आपकी बात समझने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने बच्चों की नजरों में ऊपर उठे रहेंगे। कारोबार से जुड़े किसी बड़े व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। अपने खान-पान पर उचित ध्यान बनाये रखने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

  • ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News