ज्योतिषी

आज का राशिफल 24 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 24 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 24 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

Paliwalwani.com. todays horoscope 24. November.2023

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा जिससे हर काम समय पर पूरा हो जाएगा। आपकी अंदरूनी ताकत कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के नवविवाहित किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने जाएंगे। प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा है। 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपकी रुचि कलात्मक कार्यों में बढ़ेगी। पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है। नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्लान बनाएंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर है। किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने का मन बनाएंगे। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। परिवारिक समस्याओं का समाधान निकलेगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने स्वभाव में बदलाव करेंगे। इस बदलाव से परिवार वाले प्रसन्न होंगे। कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नए अवसर प्राप्त होगें। ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से रुका हुआ कार्य पूरा हो जाएगा। कई दिनों से चल रही उलझन को जीवनसाथी के साथ शेयर करेंगे इससे आपको रिलैक्स महसूस होगा। अनुभवी लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा। मंदिर जाने या किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाएंगे। विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन आप अपनी सूझ-बूझ से उनको असफल कर देंगे। घर की किसी कन्या को बड़ी सफलता प्राप्त होगी जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही लोग आपको बधाई भी देंगे। इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करने वाले लोगों को मुनाफा होगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च होंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तर पहुंचाने में मदद करेगा। राजनीति से जुड़े लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे। यात्रा  के लिए जा रहे हैं तो जरूरत का सामान पहले से ही तैयार कर लें। इस राशि के लोगों को कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है। आपका आर्थिक पक्ष सामान्य रहने वाला है। 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। दाम्पत्य जीवन में कई दिनों से चल रही अनबन समाप्त हो जाएगी। किसी अजनबी पर भरोसा न करें। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर करें। नई योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार के साथ किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाएंगे। अचानक आपके घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकते हैं। शाम को दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे, इससे दोस्ती और मजबूत होगी। बिजनेस की गति बढ़ेगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नया बिजनेस शुरू करेंगे तो सफलता मिलेगी। लवमेट अपने रिश्ते के बारे में घरवालों से बात करेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन में नए-नए विचार आएंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से होगी और आप उससे ढेर सारी बातें करेंगे। ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। साथ ही पदोन्नति भी मिलेगी। जूनियर आपसे कुछ सीखना चाहेंगे। परिवार में उत्सव जैसा माहौल बना रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजनेस में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनेगी लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। अपनी वाणी पर संयम रखने से फायदा होगा। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। बेहतर होगा कि आप बाहर के खाने को अवॉइड करें। इस राशि के लवमेट लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाएंगे। घर में नन्हे मेहमान के आने का योग बन रहा है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों का कोई ऑर्डर कैंसिल हो सकता है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा। लॉ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। किसी बड़े वकील से अच्छी सलाह मिलेगी। पूरा दिन मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। सरकारी ऑफिस में काम करने वालों के प्रमोशन होने के योग बने हुए हैं। पहले किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। लवमेट के साथ डिनर पर जाने का प्लान बनाएंगे। व्यापार में अधिक मुनाफा होने के योग बने हुए हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए उत्तम है। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नया बिजनेस शुरू करेंगे तो फायदा होना तय है। बच्चों के करियर के लिए आप किसी से सलाह लेंगे। व्यापार में अचानक धनलाभ के अवसर प्राप्त होगे। दूसरों के मामलों में दखल ना दें और आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें। ऑफिस में किसी बात को लेकर बॉस से डांट पड़ सकती है। पॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन शुभ है  परिवार में छोटे भाई से किसी बात पर चर्चा करेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। कई दिनों से रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा। आपका बेस्टफ्रेंड आपको प्रपोज करेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। व्यापार में किसी बड़ी कंपनी से डील फाइनल होगी जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। अगर कोई नया वाहन खरीदना चाह रहें है तो शुभ मुहूर्त पर ही खरीदें। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। 

  • ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News