ज्योतिषी
आज का राशिफल 22 फरवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी बनाई योजना के अनुसार काम पूरे होंगे. आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से शुभ और उत्तम रहेगा. किसी काम में कोई परेशानी नहीं आएगी. प्रेम सम्बन्धों में मधुरता आयेगी. परन्तु आज बाहर का खाना खाने की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. दांपत्य व प्रेम. लवमेट या लाइफ पार्टनर से आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
भारत सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होने के योग भी दिखाई दे रहे हैं. आज परिवारिक समस्याओं में उलझे रहेंगे. लेकिन आपका स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा. जरूरत मंदों की सेवा करें. दांपत्य व प्रेम. लाइफ पार्टनर से सुख मिलेगा, लवलाइफ में कोई परेशानी हो सकती है.
indore news : शहर के 350 श्रद्धालु पुरी एवं ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर प्रस्थित
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन लाभ होगा. ग्रहों की स्थिति अनुकूल है जिसकी वजह से आज पैसा आना निश्चित है. मन में चल रही इच्छा पूरी होगी. आज का दिन आपके लिए नई सौगात लेकर आएगा. आज बिगड़े काम भी बन जाएंगे. शिव का आशीर्वाद लेकर दूध से अभिषेक करें. दांपत्य व प्रेम. प्रेम या विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकते हैं. लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ चल रहे गिलेशिकवे दूर होंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन गुस्सा करने से नुकसान होगा. आज शांत रहने का प्रयास करें. आज आपके ग्रह बुद्धि को भ्रष्ट कर सकते हैं. आज धन लाभ के योग हैं. नये कपड़े भी कहीं से गिफ्ट में मिल सकते हैं. आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. तेल का उपयोग न करें. दांपत्य व प्रेम. लाइफ पार्टनर से लगाव कुछ कम हो सकता है, अविवाहितों का लवमेट से रिश्ता मजबूत होगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन पार्टनरशिप से फायदा होगा. साझेदारी के कामों में विशेष लाभ होने के योग हैं. हर काम में सफलता निश्चित है. पढ़ाई-लिखाई में विशेष सावधानी बरतें. आज की गलती भविष्य में भारी पड़ सकती हैं. पढ़ाई में मन लगाने का प्रयास करें. चन्दन का तिलक करें. दांपत्य और प्रेम. लाइफ पार्टनर से आज सहयोग मिलेगा. लवमेट के साथ छोटी यात्रा कर सकते हैं.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल देव, रूचक योग बनने से खूब कमाएंगे धन-दौलत
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यर्थ के विवादों में न पड़ें. सावधान रहें नहीं तो नुकसान होना निश्चित है. हो सके तो झगड़ों को टालने का प्रयास करें. परिवार में किसी से मनमुटाव रहेगा. आज घर वाले कुछ परेशान कर सकते हैं. बड़ों से कुछ अनबन होने के योग हैं. रस युक्त फल का दान करें. दांपत्य और प्रेम-. लाइफ पार्टनर और लवमेट से कोई बढ़िया उपहार मिल सकता है. आप भी कोई चीज भेंट कर सकते हैं.
Bank Holiday 2024: फरवरी में 29 में से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे फरवरी की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको आत्म-विश्लेषण की आवश्यकता पड़ेगी. आज हो सकता है आपको अपनी गतिविधियों पर दुबारा से सोच विचार करना पड़े. आज आपके सहयोगियों की संख्या बढ़ सकती है. आज आपकी इन्वॉल्वमेन्ट सोशल कामों में ज्यादा रहने के योग हैं. गुड़ का दान करें. दांपत्य व प्रेम. आज लवमेट के साथ मुलाकात करने के योग बनेगा. लाइफ पार्टनर से आर्थिक सहयोग मिल सकता है.
चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन गैर कानूनी कार्यों में फंस सकते हैं. कानून से विरुद्ध जा कर कार्य करना मंहगा पड़ सकता है. सावधान रहें. नहीं तो कोई नहीं बचा सकता. आज रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, लेकिन कोई खास दोस्त आज आपसे दूर जा सकता है. जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा. संत महात्माओं का आशीर्वाद लें. दांपत्य व प्रेम. लाइफ पार्टनर से रोमांस का वक्त मिलेगा. लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
गुरु करेंगे राशि परिवर्तन, ये राशियां रहेंगी बेहद भाग्यशाली, होंगी मालामाल
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन रुके हुए काम पूरे हो होंगे. सरकारी कामों में अफसरों का सहयोग प्राप्त होने के योग भी दिखाई देते हैं. आज काम को लेकर ज्यादा व्यस्त रहेंगे. लेकिन शाम के तक सारे काम पूरे हो जाएंगे. बिल्वपत्र महादेल शिव को समर्पित करें. दांपत्य व प्रेम. लवमेट या लाइफ पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. नए प्रेम संबंध बनने या विवाह प्रस्ताव मिलने के योग हैं.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन घरेलू सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा. परिवार आपसे प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा. लेकिन बच्चों की तरफ से कोई अच्छी खबरें मिलने के योग बन रहे हैं. दूध से शिव का अभिषेक करें. दांपत्य व प्रेम. लवमेट से कोई भेंट मिल सकती है. लाइफ पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा.
•┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. आज आपको कोई नयी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कारोबार में सफलता मिलेगी, लेकिन कोई देनदार आज अपनी जुबान से पलट भी सकता है. विकल्प लेकर चलें तो अच्छा रहेगा. लाल वस्त्र न पहनें. दांपत्य व प्रेम. लवमेट के साथ मुलाकात हो सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जाने के लिए समय मिल सकता है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बुद्धि के बल पर सारे काम पूरे होंगे. आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा. सूझ-बूझ से कार्य किया जाए तो आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. आज आपके अधिकारों में वृद्धि होने के योग है.ऑफिस हो या फिर घर. सब लोग आज आपका सम्मान करेंगे. उधार न दें. दांपत्य व प्रेम. लवमेट या लाइफ पार्टनर के लिए कोई तोहफा खरीदें. इससे संबंध मजबूत होंगे.
खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
ये खबर भी पढ़े :
- Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
- Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
- Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
- सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
- Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!