ज्योतिषी

बुध के अस्त होने से 27 दिन तक इन राशि वालों को रहना होगा सर्तक, भारी विपदा का करना पड़ सकता है सामना

Pushplata
बुध के अस्त होने से 27 दिन तक इन राशि वालों को रहना होगा सर्तक, भारी विपदा का करना पड़ सकता है सामना
बुध के अस्त होने से 27 दिन तक इन राशि वालों को रहना होगा सर्तक, भारी विपदा का करना पड़ सकता है सामना

Budh Grah Effects : ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर बहुत असर पड़ता है. नवग्रहों में बुध को बुद्धि, ज्ञान का कारक माना जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर हो उसे जीवन में सफलता हासिल करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. ऐसा व्यक्ति अपने करियर में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाता. इस बार बुध अपनी स्थिति में परिवर्तन कर चुके हैं. 

4 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर बुध मेष राशि में अस्त हो चुके हैं और अब 1 मई को उदय होंगे. इसका कुछ राशियों पर नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. कुछ राशि वालों के लिए ये परिवर्तन करियर में समस्याएं लेकर आएगा.

Budh Grah Effects on कन्या राशि

कन्या राशिवालों के लिए बुध का अस्त होना फोकस में कमी लेकर आएगा, जिसकी वजह से नौकरी में कई बार समस्या का सामना करना पड़ेगा. ध्यान भटकने से काम का पूरा नहीं होना चिंता को बढ़ाएगा. कन्या राशिवालों को काम को लेकर दवाब महसूस होगा. वहीं जो लोग क्रिएटिव फील्ड में है उन्हें भी नए आइडियाज सोचने में परेशानी होगी.

 Budh Grah Effects on वृष राशि

वृष राशिवालों को भी बुध के परिवर्तन से समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस परिवर्तन से वृष राशिवालों के कंधों पर अतिरिक्त काम का भार सहना पड़ेगा जिसकी वजह से तनाव महसूस करेंगे. 

Budh Grah Effects on कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए ये राशि परिवर्तन काफी समस्या खड़ी करने वाला है. कर्क राशि वालों का काम में मन नहीं लगेगा जिसकी वजह से आला अधिकारियों से आलोचना सहनी पड़ सकती है. इस दौरान नौकरी जाने का खतरा भी मंडरा रहा है. 

 Budh Grah Effects on मेष राशि

बुध के मेष में राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा. मेष राशि वालों को इस परिवर्तन से नौकरी बदलने का ख्याल आता रहेगा जिससे काम में मन भटकेगा. हालांकि इस दौरान काम में बदलाव लाने से बचना चाहिए. 

Budh Grah Effects on धनु राशि

धनु राशिवालों के लिए भी ये परिवर्तन शुभ नहीं रहेगा. धनु राशि वालों को कार्यक्षेत्र में कई समस्याएं आएगी जिससे नौकरी छोड़ने का मन करेगा. तनाव बढ़ने से सहकर्मियों से लड़ाई-झगड़े भी हो सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News