ज्योतिषी

Numerology Lucky Girl : इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा

Pushplata
Numerology Lucky Girl : इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा
Numerology Lucky Girl : इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा

इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी

आपको जान हैरानी होगी कि कुछ खास तारीखों में जन्में लोगों का भाग्य बड़ा अच्छा होता है। जैसे मूलांक 1 वाले लोग बड़े लकी होते हैं। मूलांक 1 यानि 1, 10, 19 और 28 तारीख में जन्में लोग बड़े किस्मत वाले होते हैं। इस राशि के लोगों का भाग्य जन्म से ही चमकता है। मतलब भगवान का आशीर्वाद इनके ऊपर हमेशा बना रहता है। इनकी किस्मत इतनी अच्छी होती है कि ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं उसमें इन्हें सफलता ही मिलती है। उनका यह काम बिना किसी देरी के और जल्दी सम्पन्न हो जाता है।

इन तारीखों में जन्म लेने वाले लोग लाइफ में खुद तरक्की करते हैं। यह आम लोगों की तुलना में जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं। इन्हें बिना मांगे ऊपरवाला सबकुछ दे देता है। ये लाइफ में बहुत कम स्ट्रगल करते हैं। इनका नेचर भी बड़ा अच्छा होता है। ये ईमानदार होते हैं। कभी किसी को धोखा नहीं देते हैं। भगवान में विश्वास रखते हैं। दान धर्म में भी रुचि रखते हैं। इन्हें दूसरों की मदद करना बड़ा पसंद होता है। इसलिए भगवान भी इनका हर दम साथ देता है। ये सबके साथ मिल जुलकर रहते हैं। समाज में इनकी बहुत इज्जत होती है।

मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा

1, 10, 19 और 28 तारीख में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। इन्हें बिना मांगे पैसा मिल जाता है। उनके अंदर कमाई करने का जबरदस्त हुनर होता है। यह कम पैसे को डबल करने का हुनर भी रखते हैं। ये लोग फिजूल खर्ची नहीं करते हैं। इनके अंदर पैसा सेव करने की आदत होती है। इन बातों के चलते ये जल्दी अमीर बनते हैं। इनका दिमाग भी बड़ा तेज होता है। खासकर पैसों के मामले में ये बड़ा सोच समझकर कदम रखते हैं। कम संसाधनों में भी बहुत कुछ बड़ा कर लेते हैं।

तो अब आप अच्छे से जान चुके हैं कि किस तारीख में जन्म लेने वाले लोग इतने लकी होते हैं। यदि आप या आपका कोई जान पहचान वाला भी इस तारीख में जन्म लेता है तो आप यह जानकारी उसके साथ शेयर कर सकते हैं। इस तरह वह भी जान जाएगा कि वह कितना लकी है। इसके अलावा आप इसी तारीख में पैदा हुए व्यक्ति को अपना जीवनसाथी भी बना सकते हैं। इससे उसके साथ साथ आपका भाग्य भी चमक जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News