बागपत :
उत्तर प्रदेश- (विवेक जैन)
जनपद बागपत के खेकड़ा नगर में विश्वप्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज को विनयांजलि अर्पित की गयी और उनके महान व्यक्तित्व का गुणगान किया गया. मुख्य कार्यक्रम श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम निर्भय एन्कलेव में आयोजित किया गया.
देश के प्रसिद्ध संगीतकारो में शुमार हिमांशु जैन बड़ौत और गायक अक्षय धामपुर ने आचार्च श्री विद्यासागर महाराज का गुणगान किया और उनके महान व्यक्तित्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया. इस अवसर पर मॉं पदमावती जी की भक्तिमय आराधना की गयी.
आचार्य विद्यासागर महाराज के मोक्ष गमन के कारण गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी का 28 वे दीक्षा दिवस को रस्म अदायगी के साथ पूर्ण किया गया. आर्यिका सरस्वती माता जी ने जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज को याद करते हुए कहा कि ऐसे महान आचार्य सदियों में कभी कभार ही इस धरती पर आते है.
सुनील जैन, लाजपतराय जैन, अंकुश जैन, नरेश जैन, जनेश्वर दयाल जैन, मीनू जैन, राजेश जैन, तनुजा जैन, अमित जैन, अर्चना जैन, प्रदीप जैन, कपिला जैन, आशीष जैन, रीता जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन, उषा जैन, मुकेश जैन, दिव्या जैन, गौरव जैन, अनुराधा जैन, अंकुर जैन, अनिता जैन, पवन जैन, दीपा जैन, दीपक जैन, मंजू जैन, आदिश जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया,
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जैन मिलन खेकड़ा के मनोज जैन, दीपा जैन, वैभव जैन, सम्भव जैन, अजय जैन, खेकड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष नीलम धामा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे,