उत्तर प्रदेश के अपराधियों में एनकाउंटर को लेकर इतना डर बैठ गया है कि एक अपराधी ने बीच सड़क पर पुलिस के आगे जमकर बवाल काटा. वह पुलिस के साथ जाने के लिए राजी ही नहीं था. यहां तक की उसने पुलिस से कहा कि वह पहले उसे लिखकर दें कि रास्ते में उसे गोली नहीं मारेंगे. उसने कहा कि सीएम योगी ने न जाने पुलिस को कौन सी बूटी सुंघा दी है जो वो पैर पर ही गोली मारती है.
दरअसल, हरदोई जिला जेल में बंद एक कैदी ने सोमवार (13 मार्च) को ट्रामा सेंटर पर जमकर हंगामा किया. रिजवान नाम के कैदी को डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज लाए गया था, लेकिन उसने डायलिसिस कराने से ही इनकार कर दिया. वह अस्पताल के बाहर ही खड़ा हो गया और पुलिस के साथ जाने को राजी नहीं हुआ. उसे इस बात का डर था कि पुलिस बीच रास्ते में उसे गोली न मार दे.