एप डाउनलोड करें

UP Election 2022 : आप करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा : अमित शाह

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 17 Feb 2022 03:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश. गृह मंत्री अमित शाह ने करहल में कहा कि मोदी जी ने 2014 में कहा था कि भाजपा सरकार गरीब, कमजोर, दलित, पिछड़ों की सरकार है. 60 साल तक गरीब के घर में गैस सिलेंडर आया था क्या? भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 1.76 लाख घरों में गैस कनेक्शन देने का काम किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं करहल वालों से मन से पूछना चाहता हूं कि आप चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीट के साथ भाजपा की सरकार बनें. इसके लिए 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है. आप करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के घर में जन्म लिया है, वो गरीब का दर्द को जानते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरु की और आज देश के गरीबों के लिए हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज का खर्च मोदी सरकार दे रही है. अमित शाह ने आगे कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाएं, हर घर में बिजली पहुंचाई. कई दशकों से लटकी हुई तीन सिंचाई परियोजना को पूरा करने के साथ-साथ 17 सिंचाई की योजनाओं को भाजपा सरकार ने पूरा किया है.

धूप में नेता जी को मैदान में उतारा

अमित शाह ने कहा कि मैं टीवी पर देख रहा था, अखिलेश ने कहा था कि पर्चा डालने के बाद 10 मार्च को आऊंगा. छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी को भी मैदान में उतारना पड़ गया है. मुझे बताइए भाई, अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा? यूपी में कमल जीतेगा. उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में अखिलेश जी के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे. ये लोग सिर्फ परिवार का ही सोचते हैं, अपने ही लोगों का सोचते हैं। समाज का भला ये नहीं करते हैं. मोदी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर सबका भला किया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next