एप डाउनलोड करें

UP Election 2022 : अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, पश्चिमी यूपी में है आजाद का दबदबा

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 14 Jan 2022 12:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े उलटफेर होने के संकेत मिल रहे हैं. आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया था कि वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. जिस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे, उसी सीट पर चंद्रशेखर आजाद उन्हें चुनौती देंगे.

जान लें कि आजाद समाज पार्टी का दबदबा पश्चिमी यूपी के बिजनौर और सहारनपुर जिले में माना जाता है. जिला पंचायत के चुनाव में भी आजाद समाज पार्टी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

माना जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद आज अखिलेश यादव से मिलकर समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में भी वो अखिलेश यादव से बात कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी आज अपने समर्थक विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक विधायक आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next