उत्तर प्रदेश : एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिला टीचर स्कूल में ही मारपीट करती नजर आ रही हैं. स्कूल में बच्चे भी मौजूद है, यहां तक कि वहां अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं, जो इन दोनों को अलग करने की बात कहते वीडियो में सुनाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो यूपी के कासगंज के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है, जहां दो अध्यापिकाएं एक-दूसरे के कपड़े और बाल पकड़कर लड़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. कुछ देर बाद दो महिलाओं ने इन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक महिला ने अपना चप्पल निकाल लिया और दूसरी महिला अध्यापिका पर हमला करना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों महिला टीचर के बीच मिड डे मील बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. दो अन्य महिलाओं ने इस झगड़े को सुलझाने का प्रयास किया है, लेकिन असफल रहीं. जानकारी के अनुसार, दोनों ही महिलाओं ने पुलिस को आवेदन दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब मामले को संज्ञान में लिया गया है.