उत्तरप्रेदश. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरक्षनगरी में अंतरराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको के फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पेप्सिको का प्लांट लगने से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा कइयों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। गोरखपुर में इतने प्लांट लग रहे हैं कि अब युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध कम हो गए हैं। यहां पुलिस का राज चल रहा है, वहीं कानून के डर से अपराधियों की पैंट गीली हो जा रही है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अपराधियों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में अपराधियों की हालत ऐसी है कि जब कोर्ट उन्हें सजा सुनाती है तो उनकी पैंट गीली हो जाती है।
यूपी की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कानून का राज है। यहां कारोबार करने वाले लोगों की पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित है। कल तक जो कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे, आज उन्हें सजा का ऐलान होते ही उनकी पैंट गीली हो रही है। यूपी में आज जो माहौल है, वो सबके सामने है, माफियाओं की जान के लाले पड़ रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जब अपराधियों को कोर्ट से जब सजा मिलती है तो उनके चेहरे उतर जाते हैं। जनता के सामने है कि कैसे पहले माफिया उन्हें धमकी देते थे, किडनैपिंग करते थे, लेकिन आज यूपी में माहौल बदल चुका है। उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम है, जान की गुहार लगा रहे हैं अपराधी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वस्त किया कि आगे भी प्रदेश में कानून का राज बना रहेगा और अपराधियों पर नकेल कसती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य के लोगों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और नागरिकों के जीवन में समृद्धि लाना सरकार का संकल्प है।