एप डाउनलोड करें

दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन : आरोपी को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 21 Jun 2022 11:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बदायूं : युवक ने खुद को कुंवारा बताकर दूसरी शादी कर ली। जब दुल्हन उसके साथ ससुराल पहुंची तो हकीकत खुल गयी। युवक पहले से शादीशुदा था। उसके एक बेटी भी थी। इस पर दुल्हन ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। कस्बा म्याऊं निवासी पवन नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं पास में अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती भी एक कंपनी में काम करती थी। 

दोनों की जान पहचान हुई और दोनों में प्यार हो गया। युवती के मुताबिक उन्होंने 15 जून को नोएडा के एक मंदिर में शादी की। इससे पहले जब भी उसकी पवन से बात हुई तब उसने बताया कि वह कुंवारा है, उसकी शादी नहीं हुई है। इससे युवती भी उसकी बातों में आ गई और उसे पति मान लिया। दो दिन पहले युवती पवन के साथ म्याऊं आई थी। जब उसका परिवार के लोगों से परिचय हुआ, तब पता चला कि पवन की पहले शादी हो चुकी है। उसकी एक बेटी भी है। इस पर खूब विवाद हुआ। 

युवती ने सूचना देकर अपनी मां को ससुराल बुला लिया। युवती अपनी मां के साथ अलापुर थाने पहुंची। उसने आरोपी पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next