एप डाउनलोड करें

भाभी के पुलिस में होने का फायदा उठा देवर कर रहा अवैध जमीन कब्जा

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Feb 2023 10:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश। थाना गोसाईगंज क्षेत्र के गांव अमसिन में दबंग देवर अपनी भाभी के पुलिस में होने का फायदा उठाकर गरीबों की जमीन अवैध रूप से कब्जा करने में जुटा है, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से करके न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित धर्मेन्द्र कनौजिया, मिश्रीलाल, तथा मंशाराम के घर के पिछले दरवाजे, सहन व पेड़ के बाद आजाद की जमीन गाटा सं0 286 स्थित है।

पीड़ित के पडोसी नगेन्द्र पुत्र विश्वनाथ जिसका पीड़ित के घर के पीछे स्थित खाली जमीन सहन व पेड़ से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है, उसके द्वारा 11 फरवरी को समय शाम करीब 4 बजे अपनी गुण्डई, दंबगई व पुलिस में अपनी पहुंच होने के चलते जेसीबी से पीड़ित के मकान के पीछे पीड़ितों के इस्तेमाल व कब्जे की भूमि को जबरदस्ती कब्जा कर लेने के नियत से खोदना शुरू कर दिया।

आरोप है कि ईंट की दीवार को गिरा दिया। मना करने पर नागेन्द्र अपनी पुलिस में नौकरी कर रही भाभी की धौस दिखाता हुआ अमादा फौजदारी हो जाता है। पुलिस में होने का फायदा उठाते हुए दबंग ने पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पीड़ितों का कहना है कि यदि समय रहते उक्त नागेन्द्र को अवैध रुप से कब्जा करने से नहीं रोका गया तो पानी निकासी की नाली को बंद करने के साथ साथ उनके कब्जे की मूल्यावान जमीन को एवं पेड़ आदि को जबरदस्ती कब्जा कर लेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next